रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रांची के रिम्स अस्पताल से रांची एयरपोर्ट लाया गया. मात्र 20 मिनट में ही ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर लालू प्रसाद यादव को एंबुलेंस के जरिए रांची एयरपोर्ट पहुंचाया गया.
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, लालू यादव को AIIMS ले जाने पर हुई चर्चा
इससे पहले लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद उन्हें विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और भोला यादव भी एयर एंबुलेंस से ही दिल्ली गए हैं.