ETV Bharat / city

कोडरमा और पांकी के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का खींचा ध्यान - MLA Neera Yadav

झारखंड विधानसभा के बाहर पांकी के विधायक और कोडरमा के विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. दोनों विधायकों ने सरकार से उनकी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है.

Koderma and Panki mla protest
कोडरमा और पांकी के विधायकों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:58 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन के बाहर और सदन के अंदर जहां नमाज का मुद्दा गरमाया रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है. वहीं कुछ विधायक ऐसे भी रहे जो अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए.

ये भी देखें- LIVE: नमाज के लिए आवंटित कमरे पर सदन से सड़क तक बवाल, विधानसभा घेरने निकली बीजेपी

पांकी विधायक का सदन के बाहर धरना

पांकी विधानसभा के विधायक शशि भूषण मेहता अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर धरना दिया है. उन्होंने कहा कि पांकी झारखंड का सबसे बड़ा प्रखंड है जिसका रेडियस 60 किलोमीटर है. ऐसे में स्थानीय लोगों को अपना काम कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग की और कहा कि झारखंड गठन के समय ही यह निर्णय हुआ था कि छोटे-छोटे अनुमंडल और प्रखंड बनाए जाएंगे लेकिन अब तक पांकी को लेकर इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा है.

देखें वीडियो

पावर प्लांट में स्थानीय को नौकरी की मांग

भारतीय जनता पार्टी की कोडरमा विधायक नीरा यादव ने भी अपने क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा करने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दिया है. उन्होंने कोडरमा बांझेडीह पवार प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कोडरमा बांझेडीह पवार प्लांट से जहरीली फ्लाई ऐस की खुली ढुलाई को बंद करने की भी मांग की. उन्होंने कहा फ्लाई ऐश का सारा डस्ट आसपास के इलाकों में उड़ने लगता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की.

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन के बाहर और सदन के अंदर जहां नमाज का मुद्दा गरमाया रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है. वहीं कुछ विधायक ऐसे भी रहे जो अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए.

ये भी देखें- LIVE: नमाज के लिए आवंटित कमरे पर सदन से सड़क तक बवाल, विधानसभा घेरने निकली बीजेपी

पांकी विधायक का सदन के बाहर धरना

पांकी विधानसभा के विधायक शशि भूषण मेहता अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर धरना दिया है. उन्होंने कहा कि पांकी झारखंड का सबसे बड़ा प्रखंड है जिसका रेडियस 60 किलोमीटर है. ऐसे में स्थानीय लोगों को अपना काम कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग की और कहा कि झारखंड गठन के समय ही यह निर्णय हुआ था कि छोटे-छोटे अनुमंडल और प्रखंड बनाए जाएंगे लेकिन अब तक पांकी को लेकर इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा है.

देखें वीडियो

पावर प्लांट में स्थानीय को नौकरी की मांग

भारतीय जनता पार्टी की कोडरमा विधायक नीरा यादव ने भी अपने क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा करने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दिया है. उन्होंने कोडरमा बांझेडीह पवार प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कोडरमा बांझेडीह पवार प्लांट से जहरीली फ्लाई ऐस की खुली ढुलाई को बंद करने की भी मांग की. उन्होंने कहा फ्लाई ऐश का सारा डस्ट आसपास के इलाकों में उड़ने लगता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.