ETV Bharat / city

राज्य कराटे प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने किया बेतहर प्रदर्शन, जीते 43 पदक - झारखंड न्यूज

रांची के खेल गांव में राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ियों ने 43 पदक प्राप्त किए हैं.

Khunti players
राज्य कराटे प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने किया बेतहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:39 PM IST

रांचीः खेल गांव में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 3 से 5 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए 21 स्वर्ण, 14 रजत और 8 कांस्य पदक प्राप्त किया है. खूंटी के खिलाड़ियों ने कुल 43 पदक पर कब्जा जमाया है.

यह भी पढ़ेंःराज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन, आत्मरक्षा के सिखाएं गए गुर


प्रतियोगिता में खूंटी जिले से 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टीम के कप्तान शीतल टोपनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं, महिला वर्ग में निराली गुड़िया 3 स्वर्ण और 2 कंस्य जीत कर प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनी है. इसके साथ ही पुरुष वर्ग, महिला वर्ग और जुनियर बालक वर्ग में खूंटी ने स्वर्ण जीता है.



स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शीतल तोपनो, निराली गुड़िया, एमानुएल पूर्ती, एलिसा केरकेट्टा, अंजली कुमारी, बालाजी हीरो, अंकित धान, निखिल सिंह, स्मिता जोजो, मुकेश बोदरा, संतोष गोस्वामी, अमर उरांव समीर भेंगरा, आदित्या राम मुचिराय हस्सा, प्रिंस लुगुन और संदीप हाेरो शामिल हैं. वहीं, रजत पदक जीतने वालों में अमन पूर्ती, अमनदीप नाग, अभिषेक तिरू, पुकीरचंद बोदरा, अकृत सुरीन, सुजीत होरो, सुरभि सिंह, निखिल सिंह, मुकेश बोदरा, बालाजी होरो, स्मिता जोजो शामिल हैं. कांस्य पदक जीतने वालों में चंदन नाग, सुरभि सिंह, स्नेहा कंडीर, संजीव सांगा, चंचल कुमार, काशीनाथ मानकी, सुभाष बरहा और पुकीरचंद बोदरा शामिल हैं. खूंटी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष हेजाज असदक, सचिव हरीश कुमार, कोच सादाब खान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है.

रांचीः खेल गांव में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 3 से 5 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में खूंटी के खिलाड़ियों ने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए 21 स्वर्ण, 14 रजत और 8 कांस्य पदक प्राप्त किया है. खूंटी के खिलाड़ियों ने कुल 43 पदक पर कब्जा जमाया है.

यह भी पढ़ेंःराज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन, आत्मरक्षा के सिखाएं गए गुर


प्रतियोगिता में खूंटी जिले से 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टीम के कप्तान शीतल टोपनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं, महिला वर्ग में निराली गुड़िया 3 स्वर्ण और 2 कंस्य जीत कर प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनी है. इसके साथ ही पुरुष वर्ग, महिला वर्ग और जुनियर बालक वर्ग में खूंटी ने स्वर्ण जीता है.



स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शीतल तोपनो, निराली गुड़िया, एमानुएल पूर्ती, एलिसा केरकेट्टा, अंजली कुमारी, बालाजी हीरो, अंकित धान, निखिल सिंह, स्मिता जोजो, मुकेश बोदरा, संतोष गोस्वामी, अमर उरांव समीर भेंगरा, आदित्या राम मुचिराय हस्सा, प्रिंस लुगुन और संदीप हाेरो शामिल हैं. वहीं, रजत पदक जीतने वालों में अमन पूर्ती, अमनदीप नाग, अभिषेक तिरू, पुकीरचंद बोदरा, अकृत सुरीन, सुजीत होरो, सुरभि सिंह, निखिल सिंह, मुकेश बोदरा, बालाजी होरो, स्मिता जोजो शामिल हैं. कांस्य पदक जीतने वालों में चंदन नाग, सुरभि सिंह, स्नेहा कंडीर, संजीव सांगा, चंचल कुमार, काशीनाथ मानकी, सुभाष बरहा और पुकीरचंद बोदरा शामिल हैं. खूंटी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष हेजाज असदक, सचिव हरीश कुमार, कोच सादाब खान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.