रांची: छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. लॉकडाउन के बीच हमेशा ही विवादों में घिरे रहे छठी जेपीएससी परीक्षा को लेकर लगातार अभ्यर्थी आंदोलनरत रहे हैं. मुख्य परीक्षा में 990 अभ्यर्थी सफल हुए थे. जबकि साक्षात्कार 24 फरवरी 2020 से 6 मार्च तक लिया गया. झारखंड सरकार के अधीन विभिन्न सेवाओं के लिए 326 पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. परीक्षार्थी www.jpsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, अभ्यर्थी अपना क्रमांक ,जन्मतिथि आयोग की वेबसाइट पर डाल कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में 143 अभ्यर्थी चुने गए
झारखंड फाइनेंस सर्विस में 104 पदों पर नियुक्त किए जाएंगे झारखंड एजुकेशन सर्विस में 36 पदाधिकारियों का चयन हुआ है झारखंड को ऑपरेटिव सर्विस में 9 पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं झारखंड इंफॉर्मेशन सर्विस में 7 जबकि झारखंड पुलिस सर्विस में 6 पुलिस पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है. झारखंड सोशल सिक्योरिटी सर्विस में 3, झारखंड प्लानिंग सर्विस में 18 पदाधिकारियों का चयन हुआ है, कुल 326 पदों पर नियुक्ति कर ली गई.
ये भी पढ़ें- दांव पर लगी है नौकरियां, कैसे बहाल होंगे नए कर्मचारी, युवाओं की बढ़ी चिंता
लॉकडाउन के दौरान रिजल्ट घोषित
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा लिया गया. छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा में .990 अभ्यर्थी सफल हुए थे. बता दें कि झारखंड सरकार के अधीन विभिन्न सेवाओं के लिए 326 पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाने को लेकर यह परीक्षा ली गई थी. छठी जेपीएससी हमेशा विवादों के घेरे में रहा है, 24 फरवरी से 6 मार्च तक लिया गया साक्षात्कार के दौरान भी जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों द्वारा जेपीएससी कार्यालय के पास जमकर आंदोलन किया गया था. भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा लॉकडाउन शुरू होने से पहले जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त किया गया था. उस दौरान आश्वासन दिया गया था कि इस दिशा में सरकार को कदम उठाने के लिए विपक्ष में होने के नाते मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा. लेकिन जेपीएससी द्वारा लॉकडाउन के बीच ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया.