रांचीः छठी जेपीएससी के खिलाफ लगातार आंदोलित अभ्यर्थी अब सरकार के खिलाफ दो-दो हाथ करने के मूड में है. इसी कड़ी में जेपीएससी में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को लेकर तमाम छात्र नेताओं ने रांची के गांधी प्रतिमा के समक्ष एक बैठक की और बैठक के दौरान दुमका और बेरमो उपचुनाव में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर रणनीति बनाई.
राजनीतिक पार्टी के गठन का निर्णय
इस दौरान जेपीएससी और जेएसएससी के अभ्यर्थियों की ओर से एक राजनीतिक पार्टी बनाए जाने को लेकर भी निर्णय हुआ है. वहीं आने वाले उपचुनाव में दुमका और बेरमो के विधानसभा रिक्त सीट पर अपने प्रत्याशी को उतारकर हेमंत सरकार से दो-दो हाथ करने को लेकर निर्णय लिया गया है. जेपीएससी के खिलाफ आंदोलन कर रहे तमाम मुख्य नेताओं ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एक विशेष बैठक का आयोजन कर कई निर्णय लिया है. जिसमें मनोज यादव, इमाम शफी, अजय चौधरी और संजय महली के अलावा कई छात्र नेता मौजूद थे. मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार और जेपीएससी दोनों ने मिलकर झारखंड विरोधी काम किया है. जेपीएससी की ओर से आरक्षण खत्म करके दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को बीडीओ और सीओ बनाने का काम किया गया है.
और पढ़ें- बीजेपी ने की ऑनलाइन मीटिंग, मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
9 जून को उलीहातू से भोगनाडीह तक पदयात्रा
जेपीएससी और सरकार के खिलाफ 9 जून को उलीहातू से पदयात्रा की जाएगी जो भोगनाडीह में समाप्त होगा और इस पद यात्रा में सैकड़ों छात्र शामिल होंगे. 506 किलोमीटर की दूरी छात्र तय करेंगे. और सरकार के खिलाफ आंदोलन की एक नई बिगुल फूकेंगे.