गुमला: देशभर में CAA को लेकर जमकर सियासत चल रही है. जहां केंद्र में सत्ताधारी दल इसके पक्ष में मजबूती से खड़ा है वहीं विपक्षी पार्टियां देशभर में इसका विरोध कर रही है. वहीं, कुछ समुदाय विशेष के लोग भी इसको लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं और कई जगह उन्होंने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है.
वहीं इस मामले पर गुमला जिले के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले जेएमएम विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि 'देश की सुरक्षा करना अच्छी बात है लेकिन फिर भी इस पर सभी लोगों के दृष्टिकोण लेने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें - नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम
विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि ऐसा करने से फलदाई होता है. जिसमें सब को फायदा होता है. अगर कहीं नाराजगी है तो इसका मतलब कहीं ना कहीं उसमें त्रुटि रह गई है. उन्होंने कहा कि चार दिन की जिंदगी है, सभी मेल प्रेम से रहें और जहां रहें ठीक से रहें. उस पर कोई प्रतिबंध ना हो, कोई अनुबंध ना हो और किसी तरह का कोई बाउंड्री ना हो'.