रांची: राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में दिन-ब-दिन पारा लुढ़क ताजा रहा है. इस बार दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ज्यादा ठंड नहीं थी. लेकिन दूसरे हफ्ते के दौरान ही मौसम ने करवट बदली और अब लोगों को कपकाती ठंड का अहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार रांची में न्यूनतम तापमान 11.7, जमशेदपुर में 12.2, डाल्टनगंज में 9.3, बोकारो में 8.5, चाईबासा में 11.0, देवघर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान 22.4, जमशेदपुर में 25.0, डाल्टनगंज 24.7, बोकारो में 22.1, चाईबासा में 25.8 और देवघर में 25.1 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेगी सरकार
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है उच्चतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस पाकुर में रिकॉर्ड किया है. जबकि न्यूनतम तापमान रामगढ़ में 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बृहस्पतिवार की सुबह धुंध और कोहरा देखने को मिला. जबकि दिन में अच्छी धूप भी देखने को मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 2 से 4 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.