ETV Bharat / city

झारखंड कोरोना वैक्सीनेशन: फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज देने में झारखंड अव्वल - second dose of vaccine

कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगार हथियार माना जा रहा है. फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज देने में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है. इससे माना जा सकता है कि झारखंड में कोरोना वैक्सीनेश अभियान ठीक से चल रहा है.

vaccination in jharkhand
vaccination in jharkhand
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:44 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के खिलाफ सशक्त हथियार के रूप में देखे जा रहे वैक्सीन को लेकर शुरुआत में झारखंड के लोगों के मन मे कई सवाल थे. पर अब हर दिन बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. 16 जनवरी 2021 से शुरू कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 01 सितंबर 2021 तक कुल 01 करोड़ 31 लाख 75 हजार 484 वैक्सीन लग चुका है. जिसमें से 01 करोड़ 05 लाख 09 हजार 243 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है तो 26 लाख 66 हजार 241 लोगों ने पहला डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज देने में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है.

ये भी पढ़ें: तीसरी लहर की तैयारी: कोरोना जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी कोबास मशीन का ट्रायल शुरू

वैक्सीन लेने वालों में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे
राज्य में वैक्सीन लेने वाले अलग अलग समूहों का विश्लेषण करें तो यह साफ दिखता है कि पहला और दूसरा डोज लेने वालों में सबसे आगे हेल्थ केयर वर्कर हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर फ्रंट लाइन वर्कर हैं. पहला डोज लेने वालों में युवा यानि 18 प्लस सबसे पीछे हैं. तो दूसरा डोज लेने वालों में बुजुर्ग यानि 60 पार उम्र वाले सबसे पीछे हैं.



94% हेल्थ केयर वर्कर ने ले लिया है पहला डोज
राज्य में पहला डोज लेने वाले HCW का लक्ष्य 220958 था जिसमें 208030 (94%) ने पहला डोज ले लिया. वहीं, वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का लक्ष्य 204444 था जिसमें 168429(82% ) हेल्थ केयर वर्कर ने वैक्सीन ले लिया है.



वैक्सीन लेने में दूसरे नंबर पर हैं फ्रंट लाइन वर्कर
राज्य में पुलिसकर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लेने में दूसरे स्थान पर हैं. पहला डोज लेने के लिए 398343 लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 364641 (92%) ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, इसी तरह 01 सितंबर 2021 तके FLW के लिए 342662 का लक्ष्य था, जिसमें 264018 (77%)लोगों ने वैक्सीन ले लिया.

18 प्लस के 37% लोगों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज
राज्य में पहला डोज लेने के लिए 01 करोड़ 57 लाख 34 हजार 635 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक 58 लाख 14 हजार 501 (37%)युवाओं ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है. इसी तरह 45 प्लस के 48% और 60 प्लस के 52 % लोगों ने टीका लिया है.


दूसरा डोज लेने वालों में 18 प्लस के लिए 978707 लोगों में से 6644485 (68%) लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है. तो 45 प्लस के 62 % लोगों ने टीका ले लिया है. दूसरा डोज लेने में सबसे पीछे बुजुर्ग हैं. 1448526 ऐसे लोग थे जिन्हें 2nd डोज लेना था जिसमें महज 47% यानि 678667 बुजुर्गों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

रांची: कोरोना वायरस के खिलाफ सशक्त हथियार के रूप में देखे जा रहे वैक्सीन को लेकर शुरुआत में झारखंड के लोगों के मन मे कई सवाल थे. पर अब हर दिन बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. 16 जनवरी 2021 से शुरू कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 01 सितंबर 2021 तक कुल 01 करोड़ 31 लाख 75 हजार 484 वैक्सीन लग चुका है. जिसमें से 01 करोड़ 05 लाख 09 हजार 243 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है तो 26 लाख 66 हजार 241 लोगों ने पहला डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज देने में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है.

ये भी पढ़ें: तीसरी लहर की तैयारी: कोरोना जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी कोबास मशीन का ट्रायल शुरू

वैक्सीन लेने वालों में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर सबसे आगे
राज्य में वैक्सीन लेने वाले अलग अलग समूहों का विश्लेषण करें तो यह साफ दिखता है कि पहला और दूसरा डोज लेने वालों में सबसे आगे हेल्थ केयर वर्कर हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर फ्रंट लाइन वर्कर हैं. पहला डोज लेने वालों में युवा यानि 18 प्लस सबसे पीछे हैं. तो दूसरा डोज लेने वालों में बुजुर्ग यानि 60 पार उम्र वाले सबसे पीछे हैं.



94% हेल्थ केयर वर्कर ने ले लिया है पहला डोज
राज्य में पहला डोज लेने वाले HCW का लक्ष्य 220958 था जिसमें 208030 (94%) ने पहला डोज ले लिया. वहीं, वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का लक्ष्य 204444 था जिसमें 168429(82% ) हेल्थ केयर वर्कर ने वैक्सीन ले लिया है.



वैक्सीन लेने में दूसरे नंबर पर हैं फ्रंट लाइन वर्कर
राज्य में पुलिसकर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लेने में दूसरे स्थान पर हैं. पहला डोज लेने के लिए 398343 लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 364641 (92%) ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, इसी तरह 01 सितंबर 2021 तके FLW के लिए 342662 का लक्ष्य था, जिसमें 264018 (77%)लोगों ने वैक्सीन ले लिया.

18 प्लस के 37% लोगों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज
राज्य में पहला डोज लेने के लिए 01 करोड़ 57 लाख 34 हजार 635 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक 58 लाख 14 हजार 501 (37%)युवाओं ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है. इसी तरह 45 प्लस के 48% और 60 प्लस के 52 % लोगों ने टीका लिया है.


दूसरा डोज लेने वालों में 18 प्लस के लिए 978707 लोगों में से 6644485 (68%) लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है. तो 45 प्लस के 62 % लोगों ने टीका ले लिया है. दूसरा डोज लेने में सबसे पीछे बुजुर्ग हैं. 1448526 ऐसे लोग थे जिन्हें 2nd डोज लेना था जिसमें महज 47% यानि 678667 बुजुर्गों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.