- अवैध खनन और शेल कंपनी मामले में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
- झारखंड हाई कोर्ट में खनन पट्टा मामले की होगी सुनवाई, सीएम हेमंत सोरेन देंगे जवाब
झारखंड हाई कोर्ट में आज खनन पट्टा मामले (Mining Lease Case) की सुनवाई होगी. सीएम हेमंत सोरेन को पूरे मामले में विस्तृत जवाब देना है.
- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के चार नए संक्रमित, एक्टिव केस 45 के पार
झारखंड में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को राज्य में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले और दो कोरोना मरीज रिकवर हुए. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस 47 पर पहुंच गया है.
- आईएमडी ने 7 मई से उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में लू की दी चेतावनी
आईएमडी ने कहा कि राजस्थान में सात मई से नौ मई तक, और आठ मई और नौ मई को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लू की स्थिति बनने का अनुमान है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है.
- 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ LIC का IPO, निवेशक 9 जनवरी तक लगा सकेंगे बोली
NSE के अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे तक एलआईसी का आईपीओ 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. शेयर बाजारों में शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी के 16,20,78,067 शेयरों के लिये 16,68,60,765 बोलियां प्राप्त हुईं. यह कुल शेयरों की तुलना में 1.03 गुना है.
- नक्सली नंद किशोर महतो के मौत की जांच करेगी सीआईडी, हाजत में फांसी के फंदे से लटका मिला था शव
हजारीबाग में पुलिस कस्टडी में नक्सली की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. 26 अप्रैल 2022 को हजारीबाग में नक्सली नंद किशोर महतो का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद सीआईडी इस केस को टेकओवर करेगी.
- चारधाम यात्रा: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं. सुबह 6.25 पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि विधान से धाम के कपाट खोले. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई.
- बेंगलुरु में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन, मेडल जीतने की तैयारी में जुटे झारखंड के खिलाड़ी
बेगलुरु में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें झारखंड की टीम भी शामिल होगी. यह आयोजन 19 से 26 मई तक होगा. चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ी (Jharkhand team for National Boxing Championship) लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं.
- निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में कर्मचारी परेशान, पंचायत चुनाव से जुड़ी शिकायतों के लिए हुआ है गठन
झारखंड में पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है लेकिन, यहां आनेवाली अधिकांश शिकायतें बेतूकी हैं. जिससे कंट्रोल रूम के कर्मचारी परेशान हैं.
- दहेज में कार की मांग पड़ा महंगा, लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता, धोखाधड़ी का केस दर्ज
राजभवन के सेवानिवृत कर्मचारी से बेटी की शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बिहार के रहने वाले भानु प्रताप सिंह पर 3.76 लाख की ठगी का आरोप लगा है. कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.