रांची: राष्ट्रीय अपराध रिकॉड ब्यूरो (NCRB) ने ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक 2018 में देशद्रोह के मामले में झारखंड अव्वल रहा है. 2016 में राजद्रोह के 35 मामले दर्ज हुए थे जो 2018 में बढ़कर 70 हो गए हैं.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में हर दिन हत्या की 80 घटनाएं, अपहरण की 229 घटनाएं और बलात्कार की 91 घटनाएं दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार 2018 में कुल 50,74,634 दर्ज किए गए है. जिसमें संज्ञेय अपराधों में 31,32,954 मामले भारतीय दंड संहिता के तहत और 19,41,680 मामले विशेष और स्थानीय कानून के तहत अपराध की श्रेणी में दर्ज किए गए हैं. जबकि 2017 में यह आंकड़ा 50,07,044 थी.
ये भी देखें- 10 जनवरी का इतिहास : विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा
वहीं, राजद्रोह के केसो के मामले में झारखंड सबसे टॉप यानी नंबर एक पर है. झारखंड में केस के 18 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, यूपी के मामले झारखंड में 137 मामले दर्ज किए गए हैं.