तमाड़,रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन रविवार को तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर पहुंचे. उन्होंने सपरिवार दिउड़ी मां की श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना कर मां दिउड़ी का आशीर्वाद लिया. उनकी पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नरसिंह पंडा ने विधि सम्मत करायी.
इसे भी पढ़ें- दिउड़ी मंदिर में रांची डीसी और पूर्व मेयर ने टेका मत्था, नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह
चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन अपने परिवार के साथ रविवार शाम करीब छह बजे दिउड़ी मंदिर पहुंचे. उनके आते ही प्रशासन के अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया. चीफ जस्टिस के संग उनकी पत्नी और पुत्री भी थी. सभी ने श्रद्धा और भक्ति के साथ माता दिउड़ी की पूजा-अर्चना की और मां दिउड़ी का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सीजेएम बीके लाल, रजिस्ट्रार दिग्विजय नाथ शुक्ला, नाजिर अजय कुमार सिंह, जीशान इकबाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मिथिलेश कुमार भी मौजूद रहे.
उनके आते ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई. उनके मंदिर आगमन से पूर्व मंदिर परिसर में रांची जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे. खुद वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम की उपस्थिति में सुरक्षा की निगरानी की गई.
जिला प्रशासन की टीम सहित सैकड़ों सुरक्षा बल दोपहर करीब 12 बजे से मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर तैनात किये गए थे. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी करीब दो बजे से ही मंदिर प्रांगण पहुंचे हुए थे. एसएसपी के आते ही बुंडू डीएसपी अजय कुमार, बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव, पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार और तमाड़ के नव नियुक्त थानेदार दीपक कुमार सिंह अलर्ट दिखे. उन्होंने मंदिर परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.