रांचीः झारखंड सरकार के गृह विभाग ने 12 नए नक्सलियों पर इनाम की घोषणा कर दी है. जिन बड़े नक्सलियों पर इनाम घोषित किया गया है वह टेरर फंडिंग में फरार चल रहे हैं. इनमें अनिश्चय गंजू, जोनल कमांडर रघुवंश गंझू सहित कई बड़े नक्सली शामिल है. गृह विभाग ने इससे संबंधित सूचना और पूरी सूची स्पेशल ब्रांच को भेज दी है.
ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
आत्मसमर्पण करते हैं तो मिलेगा नीति का लाभ
जिन 12 नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है वे अगर आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें आत्मसमर्पण नीति के तहत उन्हें ही उन पर घोषित इनाम की राशि मिलेगी. वहीं अगर यह नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते हैं और इनके बारे में कोई सूचना देता है और अगर इनकी गिरफ्तारी होती है तो वहीं नाम की राशि सूचना देने वाले को मिलेगी. 12 नक्सलियों पर जो इनाम की घोषणा हुई है, उसमें एक लाख से 10 लाख तक कि इनामी राशि है.
किन-किन पर हुआ है इनाम की घोषणा
रघुवंश गंजू उर्फ, चरेतन गंजू , इनाम दस लाख
बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन गंझू , इनाम 5 लाख
दीनू उरांव उर्फ दिलेश्वर, इनाम - दो लाख
कृष्णा गंझू , इनाम - 5 लाख
राकेश गंझू , इनाम 5 लाख
अनिश्चय गंझू, इनाम 5 लाख
उदेश गंझू, इनाम - 5 लाख
विकास गंझू, इनाम - पांच लाख
कालू जी उर्फ बंधु इनाम, एक लाख
बाबूलाल उर्फ बबलू राम, इनाम- 1 लाख
सनातन उर्फ भगीना इनाम - एक लाख
बबलू भागती, इनाम- एक लाख