रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पुराने विधानसभा सभागार में विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसके साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर आगे की कार्य योजना क्या हो इसके लिए बैठक की गई.
ये भी पढ़ेंः झारखंड कांग्रेस के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत, 15 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का संकल्प
हर जिले में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने का संकल्प
सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सदस्यता अभियान के प्रभारी रामाश्रय प्रसाद ने सदस्यता अभियान में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंत्री-विधायक और सांसदों से आग्रह किया कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस बार झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 15 लाख नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है. जिसे हम पूरा करने का प्रयास जिलाध्यक्षों, विधायकों, प्रकोष्ठ विभाग और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से करेंगे. केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता काफी त्रस्त है. ऐसे माहौल में जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से विकल्प के रूप में देख रही है. कांग्रेस के पक्ष में बदलते हुए इस राजनीतिक माहौल और कांग्रेसजनों के उत्साह को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे आमलोगों को पार्टी के साथ जोड़कर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को समय पर पूरा करें. मुझे भरोसा है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में पार्टी की प्रदेश कमेटी के साथ-साथ सभी सांसद-विधायक और मंत्री अपना पूरा सहयोग देंगे.
सीएलपी नेता ने क्या कहा
कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से आम लोगों को पार्टी से जोड़ना बहुत ही आवश्यक है. इस कार्य के लिए जिला कमेटियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा और जो जिला कमेटी अव्वल आएंगे, उन्हें पार्टी की तरफ से विशेष सम्मान भी दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपने स्तर से लगभग 50 हजार सदस्यों को पार्टी से जोड़ेंगे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हर निर्देश का पालन करने की बात कही.
हर बूथ पर 50-50 कांग्रेसी हों- गीता कोड़ा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर कम से कम 50-50 नए सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता है तभी हम आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सफल हो पाएंगे. पूरे राज्य में कांग्रेस के पक्ष में लोगों को जोड़ने का माहौल तैयार किया जाना चाहिए.
कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान कार्य पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए और जुड़ने वाले सदस्य को पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल करने का प्रयास होना चाहिए ताकि आमजन में कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार संभव हो सके. उन्होंने स्वयं लगभग 1 लाख नये सदस्यों को सदस्यता अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की घोषणा की.
कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने विधायक प्रदीप यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार से राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात पर जोर दी है, निश्चित तौर पर पिछड़े वर्ग के लोग भारी संख्या में पार्टी से जुड़ेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान में अल्पसंख्यक, पिछड़े, दलित, आदिवासी सहित सभी जाति और धर्म के लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजनों को साथ लेकर चलने पर विश्वास रखती है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कई नेता हुए शामिल
मुख्य रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की, शहजादा अनवर और एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव विधायक दीपिका पांडेय सिंह, विधायक प्रदीप यादव, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डाॅ इरफान अंसारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, अग्रणी मोर्चा, संगठन, विभाग के अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे.