ETV Bharat / city

किसानों नहीं बल्कि कॉरपोरेट घरानों के लिए है कृषि सुधार विधेयक, 28 सितंबर को राजभवन मार्च: कांग्रेस - झारखंड कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कृषि सुधार विधेयक को देश के लिए अहितकारी बताया. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संघीय ढांचे का उल्लंघन कर संविधान को रौंदकर और संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर किसान विरोधी तीन बिल पारित किया गया है.

jharkhand-congress
झारखंड कांग्रेस के नेता
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:47 PM IST

रांची: कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संघीय ढांचे का उल्लंघन कर संविधान को रौंदकर और संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर किसान विरोधी तीन बिल पारित करने के विरोध में शनिवार को राज्यभर में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसके माध्यम से किसान विरोधी बिल के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसके तहत कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सह वित्त मंत्री और विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रेस को संबोधित करते हुए इस बिल के बारे में पूरी जानकारी दी.

कांग्रेस नेताओं का बयान

प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा तीन बिल पास किए गए हैं, उसके बाद से देश के 62 करोड़ किसान और मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ किसानों के हित की बात करते हैं. लेकिन जो बिल पास किया गया है वह किसानों के लिए नहीं बल्कि कॉर्पोरेट घरानों के लिए है. वर्तमान में किसान फसल की उपज के बाद मंडियों में बेचने का काम करते हैं लेकिन इस बिल के माध्यम से सरकार ने किसानों को सुरक्षित नहीं छोड़ा है और ना ही मंडी में रहने वाले लोग ही सुरक्षित रहे हैं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से किसानों को उपज की उचित दर से महरूम करने का भी प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि वर्तमान में एमएसपी के तहत उपज का मूल्य निर्धारित है. लेकिन किसानों के लिए जो बिल पास किए गए हैं, उसमें किसानों की उपज को 3 क्वालिटी में बांटा गया है. लेकिन उसके मूल्य निर्धारण का जिक्र बिल में नहीं किया गया है. ऐसे में अगर किसानों को उपज की सही मूल्य नहीं मिलती है तो गरीब किसान कोर्ट का दरवाजा भी नहीं खटखटा पाएंगे. ऐसे में यह किसान विरोधी बिल है और इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, कहा- लालू यादव से हैं पुराने संबंध


वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी की ओर से किसान विरोधी बिल के खिलाफ पुरजोर तरीके से आंदोलन किया जा रहा है और आलाकमान के निर्देश पर विरोध किया जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जीएसटी के कंपनसेशन देने के नाम पर भी राज्य को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 14 तरह के टैक्स को जीएसटी में समाहित कर दिया गया और जीएसटी कानून के तहत कहा गया था कि आय में कमी होगी तो कंपनसेशन 14% ग्रोथ मान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक भारत सरकार के द्वारा 25 हजार करोड़ का राज्य को कंपनसेशन का बकाया नहीं दिया गया है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्र के किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अगली कड़ी में 28 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के नेतृत्व में मोरहाबादी स्थित बापू की प्रतिमा से लेकर राजभवन तक मार्च करेंगे. इस दौरान कृषि बिल को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

रांची: कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संघीय ढांचे का उल्लंघन कर संविधान को रौंदकर और संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर किसान विरोधी तीन बिल पारित करने के विरोध में शनिवार को राज्यभर में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसके माध्यम से किसान विरोधी बिल के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसके तहत कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सह वित्त मंत्री और विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रेस को संबोधित करते हुए इस बिल के बारे में पूरी जानकारी दी.

कांग्रेस नेताओं का बयान

प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा तीन बिल पास किए गए हैं, उसके बाद से देश के 62 करोड़ किसान और मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ किसानों के हित की बात करते हैं. लेकिन जो बिल पास किया गया है वह किसानों के लिए नहीं बल्कि कॉर्पोरेट घरानों के लिए है. वर्तमान में किसान फसल की उपज के बाद मंडियों में बेचने का काम करते हैं लेकिन इस बिल के माध्यम से सरकार ने किसानों को सुरक्षित नहीं छोड़ा है और ना ही मंडी में रहने वाले लोग ही सुरक्षित रहे हैं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से किसानों को उपज की उचित दर से महरूम करने का भी प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि वर्तमान में एमएसपी के तहत उपज का मूल्य निर्धारित है. लेकिन किसानों के लिए जो बिल पास किए गए हैं, उसमें किसानों की उपज को 3 क्वालिटी में बांटा गया है. लेकिन उसके मूल्य निर्धारण का जिक्र बिल में नहीं किया गया है. ऐसे में अगर किसानों को उपज की सही मूल्य नहीं मिलती है तो गरीब किसान कोर्ट का दरवाजा भी नहीं खटखटा पाएंगे. ऐसे में यह किसान विरोधी बिल है और इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, कहा- लालू यादव से हैं पुराने संबंध


वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी की ओर से किसान विरोधी बिल के खिलाफ पुरजोर तरीके से आंदोलन किया जा रहा है और आलाकमान के निर्देश पर विरोध किया जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जीएसटी के कंपनसेशन देने के नाम पर भी राज्य को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 14 तरह के टैक्स को जीएसटी में समाहित कर दिया गया और जीएसटी कानून के तहत कहा गया था कि आय में कमी होगी तो कंपनसेशन 14% ग्रोथ मान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक भारत सरकार के द्वारा 25 हजार करोड़ का राज्य को कंपनसेशन का बकाया नहीं दिया गया है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्र के किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अगली कड़ी में 28 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के नेतृत्व में मोरहाबादी स्थित बापू की प्रतिमा से लेकर राजभवन तक मार्च करेंगे. इस दौरान कृषि बिल को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.