रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. ई़डी की पूछताछ को केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही राजनीतिक कार्रवाई बताकर कांग्रेस के नेता दिल्ली में सत्याग्रह भी कर रहे हैं. इसी सत्याग्रह में भाग लेने के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सभी विधायक-मंत्री दिल्ली के रवाना हुए.
ये भी पढे़ं:- ईडी ने पांचवें दिन राहुल गांधी से 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की
कांग्रेस कोटे के चार मंत्री दिल्ली रवाना: राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला सुबह की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं अन्य विधायक भी अलग अलग सेवा विमान से दिल्ली जाने वाले हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार AICC से झारखंड कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों,सांसदों और विधायकों को दो दिन 22 और 23 जून को दिल्ली में रहकर पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है, ऐसे में संभावना है कि कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक 23 जून की रात या फिर 24 जून को ही रांची लौटेंगे.
स्वतंत्र एजेंसियों का दुरुपयोग: दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. क्योंकि केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतारू हो गयी है और वह हर उस आवाज को दबाना चाहती है जो उसके खिलाफ उठती है. नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार राहुल गांधी से हो थी ईडी की पूछताछ को केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही कार्रवाई बताते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसका विरोध होगा,गांधीवादी तरीके से विरोध होगा और हो रहा है. हम सब उसी विरोध का हिस्सा बनने जा रहे हैं क्योंकि देश मे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जरूरी हो गया है.