रांची: झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा कर लिया है. दुमका सीट से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी को लगभग सात हजार वोटों से हराया है. वहीं बेरमो सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो को 14,249 मतों से हराया.
झारखंड की दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. दुमका विधानसभा सीट पर जेएमएम और बीजेपी कैंडिडेट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को हरा दिया है. वहीं, बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल ने बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल को शिकस्त दी है.
दुमका से बसंत सोरेन की जीत
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन हैं. राजनीति में सोरेन परिवार के छठे सदस्य हैं. 2016 में राज्यसभा चुनाव लड़े. इस चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2020 के झारखंड उपचुनाव में दुमका सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी को लगभग 7 हजार वोटों से हराया.
बेरमो से कुमार जयमंगल सिंह की जीत
राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने कुमार जयमंगल को बेरमो से उम्मीदवार बनाया है. राजेंद्र सिंह के निधन होने के बाद इंटक की अधिकतर ट्रेड यूनियनों की कमान जयमंगल को दी जा चुकी हैं. वहीं बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल भी पूर्व में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वह पहली बार चुनावी मैदान में थे और पहली बार में ही बाजी मार ली. कुमार जयमंगल सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 14249 मतों से हराया.