रांची: झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आज झारखंड बीजेपी इकाई की ओर से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें केन्द्रीय मंत्री महेंद्र कुमार पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित राज्य के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
एनआरसी और सीएए का ज्यादा से ज्यादा समर्थन
इस मौके पर चंदनकियारी के विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि एनआरसी को लेकर विपक्ष ने जो गलत माहौल देश में पैदा किया है, उस माहौल को लोगों के बीच से हटाना है, ताकि लोग एनआरसी और सीएए का ज्यादा से ज्यादा समर्थन करें.
ये भी पढ़ें- जलपुरुष की आंखों से बह रही 'जलधारा', तंगहाली में पद्मश्री सिमोन उरांव
'विपक्ष लोगों के बीच में एक भ्रम पैदा कर रहा'
सीएए, एनआरसी को लेकर विपक्ष जो लोगों के बीच में एक भ्रम पैदा कर रहा है उसके खिलाफ लडाई लड़नी है, ताकि हमारे निकटवर्ती देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश से आए शरणार्थी लोगों को भारत की नागरिकता मिल सके और उनके मानवाधिकार का संरक्षण हो सके.
मोदी और अमित शाह एक बेहतर प्रयास कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के मानवाधिकार के संरक्षण के लिए एनआरसी का समर्थन महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और मनमोहन सिंह तक कर चुके हैं. उसी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक बेहतर प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जैप वन का 140वां स्थापना दिवस, डीजीपी ने सुनाई गोरखा जवानों की वीरता की गाथा
कार्यशाला का आयोजन
इन्हीं सब को देखते हुए सीएए और एनआरसी पर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया है. कार्यशाला के बाद लोगों के बीच जाकर भाजपा नेता जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और लोगों को एनआरसी-सीसीए के महत्व और जरूरतों को समझाने का काम करेंगे.