रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दावा किया कि पार्टी की नई कार्यसमिति पूरी तरह से संतुलित है. उन्होंने कहा कि नई टीम जोश और होश की टीम है जिसके सहारे पार्टी राज्य में अपना जनाधार मजबूत करेगी. इसके साथ ही एक सशक्त विपक्ष के रूप में भी उभरेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लोगों तक ले जाया जाएगा, साथ ही मौजूदा राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर भी बीजेपी कार्यकर्ता आम लोगों तक जाएंगे.
वहीं पूर्व झाविमो नेताओं में सरोज सिंह को प्रवक्ता बनाया गए है. वहीं झाविमो का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले योगेंद्र प्रताप सिंह को भी जगह दी गई है, जबकि बहरागोड़ा इलाके से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः बदहाल सड़कों को लेकर सांसद और विधायक आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए आरोप
किनारे किये गए गणेश मिश्र
वहीं, राज्य प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा की जगह पलामू के मनोज सिंह को जगह दी गई है. दरअसल संघ के पुराने नेता और बीजेपी में लंबे समय से प्रशिक्षण प्रमुख रहे गणेश मिश्रा को मौजूदा समिति में जगह नहीं दी गई है.
पार्टी सूत्रों की मानें तो इसके पीछे उनके परिवार का अंदरूनी विवाद एक वजह हो सकता है. गणेश मिश्रा निरसा विधानसभा इलाके से चुनाव भी लड़ चुके हैं. वहीं लंबे समय से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की जगह दीपक बंका को दी गई है.
पुराने चेहरों को दोबारा मिली जगह
पुरानी कमेटी से सुबोध सिंह गुड्डू को दोबारा प्रदेश मंत्री बनाया गया है, जबकि पूर्व कमेटी में उपाध्यक्ष रहे हटिया से विधायक नवीन जायसवाल को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं प्रदेश मंत्री के रूप में 3 महिलाओं को भी जगह दी गई है, जबकि दो पुराने प्रवक्ताओं मिस्फिका हसन और प्रतुल शाहदेव को भी फिर से ही जिम्मेदारी दी गई है.
वहींं मीडिया प्रभारी रहे शिवपूजन पाठक को भी दोबारा मौका दिया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश कार्यसमिति में उपाध्यक्ष रहे पार्टी सांसद समीर उरांव को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा भी प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं.