रांचीः आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन जब महिलाओं के बिना भेदभाव के उन्हें आगे बढ़ने और उनके किए गए कार्यों की सराहना की जाती है और एक उत्साह उनके अंदर जगाने का काम किया जाता है. आज महिला दिवस के मौके पर बजट सत्र के सातवें दिन कई महिला विधायक भी सदन पहुंचीं. जहां उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ेंः झारखंड की इस महिला विधायक का अंदाज है निराला, घोड़े पर होकर सवार पहुंची विधानसभा
महिला दिवस के मौके पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि महिलाओं का दूसरा नाम संघर्ष है. संघर्ष करने से कतराना नहीं चाहिए. आगे बहुत कुछ है और इस देश में महिलाओं का सम्मान आदि अनंत काल से रहा है. उस गौरव को हमें फिर से प्राप्त करना है. इसलिए संघर्ष से कभी कतराना नहीं है. आगे बढ़ना है, लड़ना है, शिक्षित होना है और समाज में अपनी अलग पहचान बनानी है. यही सभी को शुभकामनाएं है.
वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहा कि लखनऊ में एक कार्यक्रम किया जा रहा है. जहां पर महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर देश भर की कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधियों को प्रियंका गांधी ने निमंत्रण दिया है. उस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाऊंगी उसका मुझे खेद है क्योंकि पार्टी के कार्यक्रम में मैं देहरादून जा रही हूं. ऐसे महिलाओं को इस महिला दिवस के मौके पर मैं कहना चाहती हूं कि बड़े-बड़े सपनों को देखिए वह तमाम सपने पूरे होंगे, कोशिश करते रहिए.