रांचीः सीआईडी मुख्यालय में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. सीआईडी के एसपी ने इस संबंध में नए आदेश जारी किए हैं. आदेश में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के बावजूद पुलिसकर्मी फेस मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. सीआईडी मुख्यालय में लगातार पुलिस अफसरों और कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर चिंता जाहिर की गई है.
जहां-तहां थूकने पर होगी कानूनी कार्रवाई
सीआईडी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया है कि वह जहां-तहां न थूकें. इधर-उधर थूकते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है. सीआईडी के सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि जिस शाख या कार्यालय में कोई कर्मी पॉजिटिव पाया जाएगा, वहां सारे कर्मियों की जांच करायी जाएगी. उन्हें अनावश्यक किसी चीज को न छूने का निर्देश भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबादः सुरक्षा गार्ड और ECL कर्मियों को बंधक बनाकर लूटा, सूचना देने पुलिस ने भी उल्टे लगाई फटकार
एसी के उपयोग पर पाबंदी
कार्यालय में एसी के प्रयोग पर भी पाबंदी लगायी गई है. एक से अधिक पदाधिकारियों या कर्मियों के उपस्थित रहने पर एसी का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया गया है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क से मुंह और नाक दोनों ढंके. इसके साथ ही दो गज की दूरी बनाकर कार्यों का निष्पादन करें.