रांची: जिले में 28 दिसंबर को आइआइएम अपना दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. कुल 272 विद्यार्थियों को बीच डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.
टॉप 5 स्टूडेंट्स को मिलेगा उत्कृष्ट प्रदर्शन का मेडल
आइआइएम तीन विभागों से टॉप 5 स्टूडेंट्स को यानी सभी 15 स्टूडेंट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन का मेडल प्रदान करेगा. 272 विद्यार्थियों के बीच डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा. कोरोना के कारण ऑनलाइन डिग्री बांटी जाएगी. छात्र ऑफलाइन कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. उनके लिए एक लिंक शेयर किया जाएगा. जिसके माध्यम से कार्यक्रम में विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे. आईआईएम के नए सभागार से ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. डिग्री वितरण के दौरान आईआईएम के निदेशक संस्थान की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालेंगे.
ये भी पढ़े- रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल
272 छात्रों को मिलेगी डिग्री
पिछले साल समारोह में 8 स्टूडेंट्स को प्रबंधन ने पीएचडी की उपाधि दी थी. वहीं, 268 स्टूडेंट्स को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया था. इनमें एमबीए के 179, एमबीए-एचआरएम के 62, पीजीईएक्सपी के 27 स्टूडेंट्स थे.