ETV Bharat / city

खूंटी में हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने माओवादी जिंदाबाद के लगाए नारे

खुंटी में हॉकी खिलाड़ी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक हॉकी खेलने के लिए जिले के जिकिलता मैदान गया हुआ था. जहां अपराधियों ने खुलेआम युवक को गोली मार दी.

मृतक
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 7:04 PM IST

खूंटी: सायको गोलीकांड के सिर्फ 12 दिन बाद अपराधियों ने जिले में एक बार फिर एक हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक हॉकी मैच खेलने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिकिलता मैदान गया हुआ था. जहां हथियारबंद अपराधियों ने अनुरंजन समद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

मृतक का नाम अनुरंजन समद है. वह अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा का रहने वाला था. अनुरंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रांची में रह रहा था. हॉकी खेलने के लिए वह खूंटी आया था. जहां हॉकी के मैदान में अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मैच के दौरान लगभग 8 की संख्या में आए अपराधियों ने अनुरंजन को घेर कर गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भाग निकले.घटना की सूचना मिलने पर सायको थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. अपराधियों ने कोवा गांव के एक युवक का भी पीछा किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला. जिसके बाद अपराधियों ने अनुरंजन को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अनुरंजन पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

खूंटी: सायको गोलीकांड के सिर्फ 12 दिन बाद अपराधियों ने जिले में एक बार फिर एक हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक हॉकी मैच खेलने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिकिलता मैदान गया हुआ था. जहां हथियारबंद अपराधियों ने अनुरंजन समद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

मृतक का नाम अनुरंजन समद है. वह अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा का रहने वाला था. अनुरंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रांची में रह रहा था. हॉकी खेलने के लिए वह खूंटी आया था. जहां हॉकी के मैदान में अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मैच के दौरान लगभग 8 की संख्या में आए अपराधियों ने अनुरंजन को घेर कर गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भाग निकले.घटना की सूचना मिलने पर सायको थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. अपराधियों ने कोवा गांव के एक युवक का भी पीछा किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला. जिसके बाद अपराधियों ने अनुरंजन को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अनुरंजन पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

Intro:रिपोर्टर - जितेन सार
क्षेत्र - खूंटी
स्लग - गोलीकांड

एंकर - सायको गोलीकांड के मात्र 12 दिन बाद अपराधियों ने खूंटी के जिकीलता मैदान में एक युवक को गोलियों का निशाना बनाया। सायको थाना क्षेत्र के जिकिलता मैदान में कल हॉकी मैच के दौरान 8 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों में अनुरंजन समद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी माओवादी जिंदाबाद के नारा लगाते हुए भाग निकले। अनुरंजन समद अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा का रहने वाला था उसका ससुराल खूंटी के खटंगा गांव में है। उसकी पत्नी और दो बच्चों के साथ वह रांची में रह रहा था। अपनी पत्नी से ₹500 मांग कर हॉकी खेलने की बात कहकर खूंटी आया था और खूंटी में हॉकी मैदान में गोलियों का शिकार हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद गाब्रिएल मुण्डा सपरिवार अस्पताल पहुंचे। उसने बताया कि रांची में अनुरंजन की पत्नी बीमार है और उसने खूंटी हॉकी खेलने जाने से मना किया था लेकिन अनुरंजन अपनी जिद पर हॉकी खेलने खूंटी पहुंचा था।
घटना की सूचना मिलने पर सायको थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में किया। आज खूंटी के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी शॉल में छुपाकर हथियार लेकर आए थे और भीड़ में घटना को अंजाम देने के लिए किसी को ढूंढते नजर आए तब खेल मैदान में शामिल लोग किसी अनहोनी के अन्देशा से तितर-बितर होने लगे। अपराधियों ने कोवा गांव के एक युवक का पीछा किया लेकिन वह भी अपनी जान बचाकर भाग निकला। तब अपराधियों ने अनुरंजन को निशाना बनाया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जानकारों के अनुसार अनुरंजन भी पहले जेएलटी के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।

बाईट -मृतक का भाईBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.