रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर सदन में घेरा. दोनों पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.
विपक्षियों ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के अलग अलग विभागों में हुए कथित घोटालों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा सरकार की ओर से घोटालों के आरोपों की जांच की गई. हालांकि अभी तक उन रिपोर्ट का अता पता नहीं है.
सोरेन ने कहा कि बहुचर्चित कंबल घोटाला, धान खरीद घोटाला और डोभा घोटाले की रिपोर्ट के बारे में सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि डोभा घोटाले में जमकर मिट्टी कटाई की गई. साथ ही उनकी ढुलाई ऐसे वाहनों से की गई जिनसे मिट्टी ढोना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है. सोरेन ने कहा कि सरकार के कई विभागों में भ्रष्टाचार कथित तौर पर हो रहा है, लेकिन सरकार उन मामलों में चुप बैठी है.