रांची: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रही स्टेट कैबिनेट की मंगलवार को बैठक होने जा रही है. बन्ना गुप्ता के बाद राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके मद्देनजर राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री होम आइसोलेशन में रह रहे थे. हालांकि, अब दोनों मंत्री स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन उन दोनों में से केवल कृषि मंत्री बादल कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे.
मंत्री ठाकुर हुए थे पहले पॉजिटिव
हालांकि, कोरोना संक्रमण से सबसे पहले राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर शिकार हुए थे. यह पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें दो मंत्री कोरोना से जंग जीतकर हिस्सा लेने जा रहे हैं. इससे पहले कैबिनेट की बैठक 18 अगस्त को हुई थी, जिसमें बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी शामिल हुए थे. हालांकि, उस बैठक में मिथिलेश ठाकुर शामिल नहीं हो पाए थे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो स्टेट केबिनेट में अब अनलॉक के विस्तार को लेकर चर्चा होने की पूरी संभावना है. दरअसल, केंद्र के नए गाइडलाइन के अनुसार अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट का दायरा विस्तृत करने का विचार है. हालांकि, झारखंड में रेस्टोरेंट खोलने पर राज्य सरकार ने हामी पहले ही दे दी है, लेकिन अभी भी बार और आवासीय होटल बंद हैं. ऐसे में राज्य सरकार इन को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा कर सकती है. इसके साथ ही पर्यटन से जुड़े कुछ मुद्दे भी कैबिनेट में मंगलवार को रखे जा सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा सत्र के पहले हो रही इस कैबिनेट में कुछ ऐसे मुद्दे भी आएंगे जो पिछले सत्र में सरकार के आश्वासन से जुड़े होंगे.
ये भी पढ़ें: विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष
एसओआर को लेकर भी हो सकती है चर्चा
दरअसल, निर्माण कार्य में लगे हुए विराम को खत्म करने के लिए राज्य सरकार शेड्यूल ऑफ रेट को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा कर सकती है. हालांकि, इससे जुड़ा प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार किया गया है, जिस पर सहमति कैबिनेट को देनी है.