रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े लगभग 3633.11 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले एसीआईआर 02/पीएटी/09 में ईडी की विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में 23 वें गवाह के रूप में रांची के तत्कालीन जिला अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे की गवाही हुई. गवाही के दौरान उन्होंने कहा कि वे रांची में जुलाई 2015 से फरवरी 2019 तक पदस्थापित थे.
ये भी पढ़ें-रघुवर की 'सीधी बात' और 'जनसंवाद' करने वाली एजेंसी को हेमंत ने किया बाय-बाय, नई एजेंसी की तलाश
उन्होंने अदालत को बताया कि उनके पदस्थापना के दौरान विकास सिन्हा की रजिस्ट्री हुई थी. साथ ही रजिस्ट्री के दो डीड की सत्यापित प्रति उपलब्ध करायी गई. दोनों रजिस्ट्री 2008 में हुई थी उन्होंने बताया कि संगीता बजाज और गीता बजाज ने विकास सिन्हा के हाथों संपत्ति बेची थी. बता दें कि मधुकोड़ा से जुड़े आय मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मधु कोड़ा के अलावे विनोद सिन्हा, विकास कुमार सिन्हा, अरविंद व्यास, विजय जोशी, अनिल बस्तावड़े समेत 15 लोगों पर आरोप है.