रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में रिम्स में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति में नियम की अनदेखी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता, सरकार के अधिवक्ता और रिम्स के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद रिम्स प्रशासन को 2 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है, जवाब आने के बाद मामले पर आगे की सुनवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जया बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब
पिछले वर्ष रिम्स में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. नियुक्ति की आधी प्रक्रिया ही हुई है और आधी प्रक्रिया लंबित है. इसी नियुक्ति को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. इस मामले पर सुनवाई के दौरान अदालत ने रिम्स से जवाब मांगा है.