रांची: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. झारखंड में कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले, इसे लेकर पूरे राज्य में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर सतर्क रहना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में सांसद समीर उरांव ने की दुमका-रांची ट्रेन में अतिरिक्त कोच की मांग, कहा- यात्रियों को होती है परेशानी
कई राज्यों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र में आज 25,833 करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले आये हैं. इस तरह से कई राज्यों में इस तरह के मामले आए हैं, लेकिन झारखंड में ऐसी स्थिति नहीं है. यह जो आंकड़े आ रहे हैं लगातार टेस्ट ज्यादा करने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और देश के कई राज्यों को देखते हुए सावधानी और सुरक्षित करने को लेकर मजबूती से टेस्टिंग करने की जो कैपेसिटी है उसको बढ़ा रहे हैं. इसी के साथ जो वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.
सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि होली और रामनवमी का पर्व नजदीक है. ऐसे में पर्व को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि बड़ी मुश्किल के दौर से राज्य गुजरा है और 99 प्रतिशत रिकवरी रेट झारखंड में रहा है. उन्होंने कहा कि फिर वापस उसी दशा में नहीं पहुंचे, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है ताकि इस महामारी से जंग जीत सके.