रांची: चोरी के आरोपी के पास से बरामद पैसों का गबन कर बरामदगी कम दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में गबन करने वाले जीआरपी के इंस्पेक्टर इंदूभूषण कुमार को सस्पेंड किया जाएगा. इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के संबंध में धनबाद के रेल एसपी दीपक सिन्हा ने रेल डीआईजी देवेंद्र ठाकुर को अनुशंसा भेजी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार ,जसीडीह रेल पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शख्स के पास से चोरी के 40 हजार से अधिक रुपये थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद महज चार हजार की राशि कोर्ट के समक्ष पेश की. मामले में गिरफ्तार चोरी के आरोपी ने बाद में कोर्ट के समक्ष में अधिक पैसों की बरामदगी की जानकारी दी और बताया कि बाकि पैसे थानेदार ने रख लिए. कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच धनबाद रेल एसपी ने करायी. वहीं, मामले में जीआरपी जसीडीह के थानेदार इंदूभूषण कुमार पर लगा आरोप सच पाया गया.
ये भी देखें- दो दर्जन से अधिक नक्सलियों की संपत्ति जब्त करेगी ED, राज्य पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव किया तैयार
डीआईजी को करनी है निलंबन की कार्रवाई
पूरे मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर धनबाद रेल एसपी ने इंस्पेक्टर इंदूभूषण को निलंबित करने की अनुशंसा रेल डीआईजी देवेद्र ठाकुर को भेजी है. फिलहाल, इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया जा चुका है. इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को डीआईजी ही निलंबित कर सकते हैं, ऐसे में इंस्पेक्टर को डीआईजी के स्तर से निलंबित किया जाएगा. रेल पुलिस के आला अधिकारियों ने डीआईजी को भी इस संबंध में निर्देशित किया है.