रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी आज राजभवन पहुंचे. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने उनसे विश्वविद्यालय शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति, बैकलॉग नियुक्ति के साथ-साथ विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: 54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस
जेपीएससी को 2500 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा के बाद रिजल्ट निकालना है. तमाम पद साल 2006 से खाली पड़े हुए हैं. विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लिहाजा तमाम रिक्त पदों के लिए समय पर परीक्षा लेकर निष्पक्ष तरीके से रिजल्ट निकालना वर्तमान अध्यक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि आयोग के गठन के बाद से जेपीएससी के माध्यम से 18 परीक्षाएं हुई हैं जिनमें से ज्यादातर सवालों के घेरे में रही हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, बीआईटी सिंदरी में प्रोफेसर, शिक्षक और अधिकारियों के 37 पद रिक्त हैं. जबकि राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर बैकलॉग के 350 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर रेगुलर के 552 पद रिक्त हैं. जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कुलाधिपति को रिक्त पदों की विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.