रांची: आज पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड में भी हिंदी दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है.
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्यवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हिंदी प्रेम और एकता की भाषा है. यह जनमानस को एकसूत्र में बांधती है. इस भाषा का वंदन हमारा कर्तव्य है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्यवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि हिंदी भाषा को और समृद्ध करने का संकल्प लेना चाहिए. हिंदी जन-जन की भाषा है, जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है. हिंदी के विकास में जुटे भाषाविदों का प्रयास सराहनीय है.
ये भी पढ़ें: आरपीएन सिंह को मिला बेहतर काम का इनाम, लगातार दूसरी बार बने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी
बता दें कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर साल 1953 में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था.