ETV Bharat / city

झारखंड के विधायक अमित मंडल पर बिहार में जानलेवा हमला - बीजेपी विधायक अमित मंडल पर हमला

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल (Amit Mandal) पर भागलपुर (Bhagalpur) में जानलेवा हमला हुआ है. हमले में वे बाल-बाल बच गए. तिलकामांझी स्थित उनके आवास के पास ही हमला हुआ है.

godda-mla-amit-mandal-attacked-by-criminals-in-bhagalpur
झारखंड के विधायक अमित मंडल पर बिहार में जानलेवा हमला
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 11:01 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में झारखंड के गोड्डा से विधायक अमित मंडल (Amit Mandal) पर हमला हुआ है. इस हमले में वे घायल हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद वे अपने घर लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश से मांगा था रोजगार, पुलिस ने पकड़कर रात भर थाने में बिठाया

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल के ऊपर भगालपुर में दो अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में विधायक जख्मी हुए हैं. भागलपुर के तिलकामांझी स्थित उनके आवास के पास हमला हुआ है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित आवास के पास बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान उनके हाथ के अलावा छाती, पेट और पैर में भी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: RJD विधायक प्रेम शंकर के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह में मांगा जवाब

चश्मदीदों के मुताबिक हमले को नाकाम बनाने के लिए अंगरक्षकों ने खूब प्रयास किया. उनके सजग होने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुट गए हैं. हमले को लेकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में झारखंड के गोड्डा से विधायक अमित मंडल (Amit Mandal) पर हमला हुआ है. इस हमले में वे घायल हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद वे अपने घर लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश से मांगा था रोजगार, पुलिस ने पकड़कर रात भर थाने में बिठाया

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल के ऊपर भगालपुर में दो अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में विधायक जख्मी हुए हैं. भागलपुर के तिलकामांझी स्थित उनके आवास के पास हमला हुआ है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित आवास के पास बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान उनके हाथ के अलावा छाती, पेट और पैर में भी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: RJD विधायक प्रेम शंकर के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह में मांगा जवाब

चश्मदीदों के मुताबिक हमले को नाकाम बनाने के लिए अंगरक्षकों ने खूब प्रयास किया. उनके सजग होने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुट गए हैं. हमले को लेकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.