रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज चंद पायदान नीचे है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Update: झारखंड के 13 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी नए मरीज
रांची में ये रही कीमत
राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार (2अगस्त) को बढ़ोतरी हुई है. रांची में आज पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.13 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. एक दिन पहले रविवार से यह कीमत ज्यादा है. रविवार को यहां पेट्रोल की कीमत 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.84 रुपये प्रति लीटर थी.
धनबाद में कीमत
बात धनबाद की करें तो यहां आज कीमत में कमी दर्ज की गई है. लेकिन वो कमी काफी मामूली है. यहां सोमवार (2अगस्त) को पेट्रोल की कीमत 96.60 रुपये प्रति लीटर है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 94.73 रुपये प्रति लीटर है.
जमशेदपुर में दाम
लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. यहां आज (2अगस्त) पेट्रोल की कीमत 96.99 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.20 रुपये प्रति लीटर है.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत
पलामू में भी बीते दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है. पलामू में आज (2अगस्त ) पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है. आज पेट्रोल 98.17 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. वहीं सोमवार को यहां डीजल 96.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.
शहर | पेट्रोल (₹/L) | डीजल (₹/L) |
रांची | 96.92 | 95.13 |
धनबाद | 96.60 | 94.73 |
जमशेदपुर | 96.99 | 95.20 |
पलामू | 98.17 | 96.56 |
कैसे होता है दाम तय?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.