रांची: राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से रांची विश्वविद्यालय की तरफ से निशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है. इस कोचिंग में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा. यहां बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, जेपीएससी, यूपीएससी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इसमें नामांकन के लिए 1 जून को एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- RU कोविड सेल की बैठक, एग्जाम-रिजल्ट समेत गर्मी छुट्टी पर लिया फैसला
व्हाट्सएप के जरिये एंट्रेंस टेस्ट
इस बार कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन तरीके से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कोचिंग में नामांकन के लिए टेस्ट आयोजित किया जा रहा. यह विश्वविद्यालय का छठा बैच है. निशुल्क कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 113 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है और इन तमाम विद्यार्थियों को एंट्रेंस टेस्ट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ दिया गया है.
45 मिनट का होगा टेस्ट
1 जून को टेस्ट का आयोजन होगा. परीक्षा 45 मिनट का होगा. इसमें 50 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे. टेस्ट सुबह 10:30 से 11:15 तक चलेगा. छात्रों को इसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये दे दी गई है. इस पूरी टेस्ट प्रक्रिया की देखरेख रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार शर्मा और परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा करेंगे.
7 जून से ऑनलाइन क्लासेस होगी शुरू
एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 5 जून को जारी कर दिया जाएगा. 7 जून से ऑनलाइन तरीके से पठन-पाठन सुचारू किया जाएगा. रेडियो खांची को भी ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं गूगल मीट के जरिये भी क्लास संचालित होगी.