धनबादः बीसीसीएल में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दीपक कुमार झा नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 युवकों से 8-8 लाख रुपए की ठगी की गई थी.
ये भी पढ़ें- उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए स्क्रीनिंग समिति का गठन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
बरमसिया के रहने वाले विकास कुमार वर्मा ने नवंबर 2019 में दीपक कुमार झा समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 11 युवकों से 8-8 लाख रुपए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की बात कही गई थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति के सिंडिकेट में 3 लोग थे. जिसमें एक को पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जो फिलहाल जेल में बंद है. दूसरा दीपक कुमार को धनसर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि अभी भी इस मामले में एक व्यक्ति फरार चल रहा है. वह जमुई जिले का रहने वाला है. धनसर पुलिस ने बताया कि यह लोग नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते थे और कई युवकों से करोड़ों रुपए की वसूली कर चुके हैं. फिलहाल विकास कुमार वर्मा की शिकायत पर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.