रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में दो कार से जा रहे चार शातिर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जमुआरी के मोहम्मद रमीज, चंदवे कांके रोड के बबलू खान, कोनकी निवासी रहीम अंसारी आदि शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- चार महीने बाद दशम फॉल खुलते हुआ गुलजार, सैलानियों का आना हुआ शुरू
जानकारी के अनुसार आरोपी दो अलग-अलग गाड़ियों से पिठौरिया थाना क्षेत्र के कोनकी इलाके से गुजर रहे थे. उसी दरम्यान गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के नेतृत्व में टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे.