ETV Bharat / city

लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

हाइवे पर राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Four criminals arrested in Ranchi, crime news in Ranchi, robbery gang exposed in Ranchi, रांची में चार चार अपराधी गिरफ्तार, रांची में बढ़ता अपराध, रांची में लूटपाट गिरोह का खुलासा
पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:26 PM IST

रांची: पुलिस ने हाइवे पर राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को धर दबोचा है. ये अपराधी हाइवे पर सक्रिय रहते थे और वैसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्हें शहर से बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पाता था.

क्या है मामला
रांची के टाटीसिल्वे थाना में रजनीश कुमार नाम के व्यक्ति ने लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाई थी. रजनीश कुमार के अनुसार, 8 मार्च को वे टाटा जाने के लिए रांची के कांटा टोली चौक पर रात के 10 बजे बस का इंतजार कर रहे थे. तभी दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उनसे पूछा कि उन्हें कहा जाना है. यह बताने पर कि उन्हें जमशेदपुर जाना है तो दोनों लोगों ने बताया कि एक मारुति वैन उधर ही जा रहा है. अगर वह 150 रुपए किराया दे दे तो उन्हें वे लोग जमशेदपुर तक छोड़ देंगे. रजनीश कुमार उन दोनों लोगों पर भरोसा कर वैन में बैठ गए, कार में पहले से ही दो और लोग बैठे हुए थे.

ये भी पढ़ें- रांची: स्वास्थ्य मंत्री से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत, कहा- टेस्टिंग बढ़ाने की हो रही कोशिश


जंगल में ले जाकर की लूटपाट
कांटा टोली चौक से जमशेदपुर जाने के रास्ते के बीच अचानक वैन में सवार लोगों ने वाहन को जंगल की तरफ मोड़ दिया और जंगल के अंदर ले जाकर गंगा घाट जाने वाले रास्ते पर रजनीश कुमार के साथ लूटपाट की. विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस दौरान चारों अपराधियों ने रजनीश कुमार का लैपटॉप, मोबाइल और पैसे के साथ सभी सामान लूट लिए. लूटपाट के बाद अपराधी रजनीश को वहीं छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद रजनीश ने टाटीसिल्वे थाना में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था.

पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली कि इन अपराधियों ने इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी ने एक टीम बनाकर अपराधियों को गिरफ्तारी का टास्क दिया. इसी बीच टाटीसिलवे थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को यह जानकारी मिली कि इस तरह लूटपाट करने वाले अपराधी हाइवे में ही एक जगह जमा हैं और किसी शिकार की तलाश में हैं. जिसके बाद टाटीसिल्वे पुलिस की टीम ने अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला वैन और लूट के कई सामान बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र से मिला युवती का जला हुआ अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें मुर्शीद आलम उर्फ मिस्टर, जावेद खान, मोहम्मद इरशाद खान और दिलीप महतो शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में मुर्शीद आलम उर्फ मिस्टर पुराना अपराधी है, वह आर्म्स एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है. जबकि इरशाद खान भी रांची के लोअर बाजार इलाके में सक्रिय था और कई बार जेल जा चुका है.

रांची: पुलिस ने हाइवे पर राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को धर दबोचा है. ये अपराधी हाइवे पर सक्रिय रहते थे और वैसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्हें शहर से बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पाता था.

क्या है मामला
रांची के टाटीसिल्वे थाना में रजनीश कुमार नाम के व्यक्ति ने लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाई थी. रजनीश कुमार के अनुसार, 8 मार्च को वे टाटा जाने के लिए रांची के कांटा टोली चौक पर रात के 10 बजे बस का इंतजार कर रहे थे. तभी दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उनसे पूछा कि उन्हें कहा जाना है. यह बताने पर कि उन्हें जमशेदपुर जाना है तो दोनों लोगों ने बताया कि एक मारुति वैन उधर ही जा रहा है. अगर वह 150 रुपए किराया दे दे तो उन्हें वे लोग जमशेदपुर तक छोड़ देंगे. रजनीश कुमार उन दोनों लोगों पर भरोसा कर वैन में बैठ गए, कार में पहले से ही दो और लोग बैठे हुए थे.

ये भी पढ़ें- रांची: स्वास्थ्य मंत्री से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत, कहा- टेस्टिंग बढ़ाने की हो रही कोशिश


जंगल में ले जाकर की लूटपाट
कांटा टोली चौक से जमशेदपुर जाने के रास्ते के बीच अचानक वैन में सवार लोगों ने वाहन को जंगल की तरफ मोड़ दिया और जंगल के अंदर ले जाकर गंगा घाट जाने वाले रास्ते पर रजनीश कुमार के साथ लूटपाट की. विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस दौरान चारों अपराधियों ने रजनीश कुमार का लैपटॉप, मोबाइल और पैसे के साथ सभी सामान लूट लिए. लूटपाट के बाद अपराधी रजनीश को वहीं छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद रजनीश ने टाटीसिल्वे थाना में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था.

पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली कि इन अपराधियों ने इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी ने एक टीम बनाकर अपराधियों को गिरफ्तारी का टास्क दिया. इसी बीच टाटीसिलवे थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को यह जानकारी मिली कि इस तरह लूटपाट करने वाले अपराधी हाइवे में ही एक जगह जमा हैं और किसी शिकार की तलाश में हैं. जिसके बाद टाटीसिल्वे पुलिस की टीम ने अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला वैन और लूट के कई सामान बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र से मिला युवती का जला हुआ अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें मुर्शीद आलम उर्फ मिस्टर, जावेद खान, मोहम्मद इरशाद खान और दिलीप महतो शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में मुर्शीद आलम उर्फ मिस्टर पुराना अपराधी है, वह आर्म्स एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है. जबकि इरशाद खान भी रांची के लोअर बाजार इलाके में सक्रिय था और कई बार जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.