रांची: राज्य के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों में 20 सूत्री निगरानी समिति का गठन होना शुरू हो गया है. राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने अब तक साहिबगंज, पाकुड़,जामताड़ा, गढवा और लातेहार जिला के कमिटी की घोषणा कर चुकी है. इसके बाद सोमवार को खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों के प्रखंड और जिलास्तरीय कमिटी के लिए 20 सूत्री कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- 20 सूत्री के गठन को लेकर सत्ताधारी दलों में ऑल इज नॉट वेल, विपक्ष उठा रहा सवाल
20 सूत्री निगरानी समिति का गठन: सूची के अनुसार एक प्रखंड में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित कमिटी में 09 सदस्य हैं.जिला स्तरीय कमिटी की बात करें तो खूंटी में मोहम्मद जुबेर अहमद, लोहरदगा में साबिर खान, गुमला में भूषण तिर्की और सिमडेगा में मनोज जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे जिला और प्रखंड स्तर की कमिटी में सदस्यों को मनोनीत किया गया है. खूंटी के अड़की में भोला नाथ लाल, खूंटी प्रखंड में गुलशन सिंह मुंडा, तोरपा में अमृत हेम्ब्रम,रनिया में देवनाथ मघैया, कर्रा में मकसूद अंसारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.