ETV Bharat / city

आसमान छू रहे खाद्य पदार्थों के दाम, जानिए रांची में क्या है कीमत

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:30 PM IST

महंगाई बढ़ती जा रही है. जिसका सीधा असर आमलोगों के जीवन पर पड़ रहा है. हर सामान का बाजार भाव रोज बढ़ रहे हैं. थोक महंगाई बढ़ने की वजह से सामानों के खुदरा रेट भी बढ़ गए हैं

food-products-rate-in-ranchi
आसमान छू रहे खाद्य पदार्थों के दाम

रांचीः बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मिडिल क्लास के लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन खाद्य पदार्थ, सब्जी और फल के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसका साफ असर राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में भी दिख रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ को बाकी मंडियों में ले जाते हैं. बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन, फल समेत सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है.

सब्जीमंडी के दाम (रू/किलो) फुटकर के दाम (रु/किलो)
आलू 1520
प्याज 35 40
खीरा 2530
फ्रेंचबीन 6070
कद्दू 1520
शकरकंद 2025
फूल गोभी3040
बंद गोभी2030
गाजर 4060
लहसुन89100
अदरक5080
हरी मिर्च5060
शिमला मिर्च 3040
बैगन 3040
करेला 3040
भिंडी 2530
मूली 1015
परवल 4550
धनिया पत्ता 3040
खाद्यान्न थोक के दाम (रू/किलो/L) फुटकर के दाम (रू/किलो/L)
मोटा उसना चावल 2032
पतला उसना चावल 4560
अरवा चावल4150
चना 7480
काबली चना 7785
मूंगफली 135145
गेहूं 1718
आटा 2830
अरहर दाल 92102
उड़द दाल94100
मूंग दाल 89 110
सरसों तेल 182191
रिफाइंड 142150
गुड़ 3945
चीनी 4144
फल मंडी के दाम (रू/किलो) फुटकर के दाम (रू/किलो)
कश्मीरी सेव 6080
सेव 90110
केला 4050
संतरा 7080
कीवी 25 रुपये प्रति पीस---

रांचीः बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मिडिल क्लास के लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन खाद्य पदार्थ, सब्जी और फल के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसका साफ असर राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में भी दिख रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ को बाकी मंडियों में ले जाते हैं. बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन, फल समेत सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है.

सब्जीमंडी के दाम (रू/किलो) फुटकर के दाम (रु/किलो)
आलू 1520
प्याज 35 40
खीरा 2530
फ्रेंचबीन 6070
कद्दू 1520
शकरकंद 2025
फूल गोभी3040
बंद गोभी2030
गाजर 4060
लहसुन89100
अदरक5080
हरी मिर्च5060
शिमला मिर्च 3040
बैगन 3040
करेला 3040
भिंडी 2530
मूली 1015
परवल 4550
धनिया पत्ता 3040
खाद्यान्न थोक के दाम (रू/किलो/L) फुटकर के दाम (रू/किलो/L)
मोटा उसना चावल 2032
पतला उसना चावल 4560
अरवा चावल4150
चना 7480
काबली चना 7785
मूंगफली 135145
गेहूं 1718
आटा 2830
अरहर दाल 92102
उड़द दाल94100
मूंग दाल 89 110
सरसों तेल 182191
रिफाइंड 142150
गुड़ 3945
चीनी 4144
फल मंडी के दाम (रू/किलो) फुटकर के दाम (रू/किलो)
कश्मीरी सेव 6080
सेव 90110
केला 4050
संतरा 7080
कीवी 25 रुपये प्रति पीस---
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.