रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 55वें चुनाव के लिए चल रही वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. कंप्यूटर के माध्यम से पेपरलेस वोटिंग कराई जा रही थी. इसी दौरान राउटर में प्रॉब्लम आने की वजह से वोटिंग प्रक्रिया को रोकते हुए चुनाव को रद्द कर दिया गया है.
तकनीकी खराबी
चैंबर के अध्यक्ष दीपक मारू ने बताया कि फिलहाल तकनीकी खराबी की वजह से इस वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. अब वोटिंग के लिए अगली निर्धारित तिथि 15 सितंबर रखी गई है.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 8-10 लोगों ने मिलकर ले ली जान
चैंबर का 55वां चुनाव
बता दें कि चेंबर का 55वां चुनाव रविवार सुबह से शुरू हुआ था, लेकिन दोपहर बाद तकनीकी खराबी की वजह से मतदान प्रक्रिया रोक दी गई और समस्या का समाधान नहीं होने के बाद चुनाव को रद्द कर दिया गया है.