ETV Bharat / city

राज्य के 10 वें जिले पलामू में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 67 - five corona positive patient found in ranchi

झारखंड में शनिवार को 8 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. राजधानी के कांटा टोली इलाके में मिला कोरोना का पहला मरीज. हिंदपीढ़ी में और 4 और कांटाटोली में 1 मरीज मिले. वहीं पलामू के लेस्लीगंज में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की पुष्टि.

rims,रिम्स
रिम्स
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:50 PM IST

रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है. शनिवार को भी राज्य के पलामू जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए. राजधानी का हॉटस्पॉट कहा जानेवाले हिंदपीढ़ी से कुल चार और कांटाटोली से एक कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शनिवार को पूरे राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो चुकी है.

झारखंड में शनिवार को 8 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. राजधानी के कांटा टोली इलाके में मिला कोरोना का पहला मरीज. हिंदपीढ़ी में और 4 और कांटाटोली में 1 मरीज मिले. वहीं  पलामू के लेस्लीगंज में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की पुष्टि.
कोरोना वॉर्ड
बता दें कि शनिवार को राजधानी में 5 मरीज मिलने के बाद रांची में कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. शनिवार को पलामू में कोराना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य का दसवां जिला कोरोना वायरस की चपेट में चुका है. इससे पहले रांची,हजारीबाग, बोकारो,धनबाद,देवघर,सिमडेगा, गिरिडीह, कोडरमा और गढ़वा में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: कोरोना पॉजिटिव मरीज का रांची और खूंटी से जुड़ा है तार, मौके पर पंहुची अधिकारियों की टीम


कांटाटोली में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार कांटाटोली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी जांचघर में कार्यरत था और उससे कई लोग संपर्क में भी आ चुके हैं. इसके बाद जिला प्रशासन कांटाटोली में मिले मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री को टटोलने में लगा है और उससे जुड़े लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की कवायद तेज कर दी है.अब तक पूरे राज्य से 8641 लोगों का सैम्पल कोरोना जांच के लिया गया है. जिसमें अब तक 6903 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है. वहीं 67 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.

रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है. शनिवार को भी राज्य के पलामू जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए. राजधानी का हॉटस्पॉट कहा जानेवाले हिंदपीढ़ी से कुल चार और कांटाटोली से एक कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शनिवार को पूरे राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो चुकी है.

झारखंड में शनिवार को 8 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. राजधानी के कांटा टोली इलाके में मिला कोरोना का पहला मरीज. हिंदपीढ़ी में और 4 और कांटाटोली में 1 मरीज मिले. वहीं  पलामू के लेस्लीगंज में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की पुष्टि.
कोरोना वॉर्ड
बता दें कि शनिवार को राजधानी में 5 मरीज मिलने के बाद रांची में कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. शनिवार को पलामू में कोराना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य का दसवां जिला कोरोना वायरस की चपेट में चुका है. इससे पहले रांची,हजारीबाग, बोकारो,धनबाद,देवघर,सिमडेगा, गिरिडीह, कोडरमा और गढ़वा में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: कोरोना पॉजिटिव मरीज का रांची और खूंटी से जुड़ा है तार, मौके पर पंहुची अधिकारियों की टीम


कांटाटोली में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार कांटाटोली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी जांचघर में कार्यरत था और उससे कई लोग संपर्क में भी आ चुके हैं. इसके बाद जिला प्रशासन कांटाटोली में मिले मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री को टटोलने में लगा है और उससे जुड़े लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की कवायद तेज कर दी है.अब तक पूरे राज्य से 8641 लोगों का सैम्पल कोरोना जांच के लिया गया है. जिसमें अब तक 6903 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है. वहीं 67 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.