ETV Bharat / city

रांची के बेड़ो में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया ध्वस्त

राजधानी के बेड़ो में जंगली हाथियों ने फिर उत्पात मचाया है. सोमवार की देर रात जंगली हाथियों ने लगभग आधा दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया और घरों में रखे अनाज चट कर गए. इस दौरान दीवार के गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जंगली हाथी के द्वारा घर ध्वस्त
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 2:05 PM IST

रांची: बेड़ो प्रखंड में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला. जहां सोमवार की देर रात जंगली हाथियों ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया और घरों में रखे अनाज को चट कर गया. इसी दौरान घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, साथ ही पास के स्टेशनरी दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, शाम ढलते ही जंगल से हाथी निकल कर कई जगह जैसे नगरीटोंका टोली, पीपर टोली, मुंडा टोली, पुरनापानी गांव और कई अन्य जगहों पर हाथी जा जाकर लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी देखें- स्कूल वैन के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इधर, जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने आवास मरम्मती के अलावा वन विभाग से हाथी भगाने की टीम बुला कर झुंड को भगाने की भी मांग की है.

रांची: बेड़ो प्रखंड में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला. जहां सोमवार की देर रात जंगली हाथियों ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया और घरों में रखे अनाज को चट कर गया. इसी दौरान घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, साथ ही पास के स्टेशनरी दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, शाम ढलते ही जंगल से हाथी निकल कर कई जगह जैसे नगरीटोंका टोली, पीपर टोली, मुंडा टोली, पुरनापानी गांव और कई अन्य जगहों पर हाथी जा जाकर लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी देखें- स्कूल वैन के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इधर, जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने आवास मरम्मती के अलावा वन विभाग से हाथी भगाने की टीम बुला कर झुंड को भगाने की भी मांग की है.

Intro:बेड़ो प्रखंड़ के जंगल बहुल गाँवो में जंगली हाथी ने बीते रात आधे दर्जन भर कच्चे घरों को ध्वस्त कर घरो में रखे अनाज को खा गया, इस दौरान दीवाल से दबने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाम ढलते ही जंगल से हाथी निकल कर दिघीया खिस्त काँलोनी में जसीनता खलखो व कुलदीप खलखो के घर को दो तरफ से ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को खा गया।और जॉनसन मिंज का स्टेशनरी की दुकान को छतिग्रस्त कर दिया।
वहां से भगाने पर हाथी नगरीटोंका टोली गांव पहुंचा अनिल लकडा का घर को दो तरफ से ध्वस्त कर दिया। घर की दीवाल की मिट्टी से दबने से जोहन लकडा गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने मिटी हटाकर निकाला।उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
वहाँ से हाथी नगरी पीपर टोली पहुंचा और लच्छू धान के घर को ध्वस्त कर दिया ।
वहां से भागने पर जंगली हाथी नगड़ी मुंडा टोली पहुंचा और जय कुमार धान का घर को ध्वस्त कर अनाज खा गया।
वहां से भगाने पर हाथी पुरनापानी गाँव पहुंची और धाधु मिंज के घर ध्वस्त कर,घर के अंदर में घुस गया और आलू को खा गया।
इधर जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, वहीं पंचायत के मुखिया साजर तिर्की,बुधराम बाड़ व ग्राम प्रधान योगेश उराँव ने गांव का दौरा कर क्षतिपूर्ति का आकलन किया।
इस बरसात के मौसम में युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला कर आवास मरम्मती की मांग प्रशासन से किया।वही वन विभाग से हाथी भगाने की टीम बुला कर भगाने मांग किया।
7.वाईट-मुखिया साजर तिर्की।
8.वाइट-ग्राम प्रधान योगेश उराँव।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.