ETV Bharat / city

संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक की करोड़ों की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त, रायपुर का फ्लैट भी किया सील - संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक

संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों के फ्लैट और जमीन को जब्त कर लिया है. हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए निदेशक जयंत दयाल नंदी लोगों से अरबों की ठगी किया करता था.

संजीवनी बिल्डकॉन पर ईडी की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:22 AM IST

रांचीः झारखंड में आशियाना के नाम पर अरबों की ठगी करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत दयाल नंदी की पत्नी अनिता दयाल के नाम पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खरीदे गए फ्लैट और कंपनी के ही अन्य निदेशक श्याम किशोर गुप्ता के नाम पर रांची के कांके के होचर स्थित दो भूभागों को जब्त कर कब्जे में ले लिया. जब्त किए गए दोनों संपत्ति का बाजार में दाम करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें-रांची: रेलकर्मियों की सेफ्टी पर आयोजित हुआ सेमिनार

किस-किस संपत्ति को किया गया जब्त

पांच अप्रैल 2010 में संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम प्रसाद गुप्ता के नाम पर कांके में 1.28 एकड़ जमीन की खरीद की गई थी. इस जमीन के 29.6 डिसमिल हिस्सा को ईडी ने जब्त कर लिया है. वहीं, कांके थाना क्षेत्र में ही 6 अप्रैल 2010 को खरीदी गई 26 डिसमिल जमीन के दो प्लाट 328 और 329 को जब्त किया गया है. यह जमीन भी श्याम किशोर के नाम पर ही खरीदी गई थी.

वहीं, जयंत दयाल नंदी की पहली पत्नी अनिता दयाल नंदी के नाम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के कबीरनगर, हीरापुर में श्याम चैंबर में फ्लैट हैं. इस फ्लैट की सरकारी कीमत 30 लाख 28 हजार के करीब है. ईडी की एक टीम रायपुर भी गई थी. रायपुर स्थित फ्लैट को सील कर ईडी ने जब्ती का नोटिस चिपकाया है.

2012 से अंडरग्राउंड है जयंत दयाल नंदी

रांची में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए अरबों की ठगी करने वाला जयंत दयाल नंदी साल 2012 से अंडरग्राउंड है. संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत नंदी, उसकी पत्नी अनामिका नंदी, अनिता नंदी, और निदेशक श्याम किशोर गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 32 एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने अलग से मनी लाउंड्रिंग के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और केस में सारे आरोपी जेल गए, लेकिन जयंत दयाल नंदी के बारे में एजेंसियों को अबतक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है.

रांचीः झारखंड में आशियाना के नाम पर अरबों की ठगी करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत दयाल नंदी की पत्नी अनिता दयाल के नाम पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खरीदे गए फ्लैट और कंपनी के ही अन्य निदेशक श्याम किशोर गुप्ता के नाम पर रांची के कांके के होचर स्थित दो भूभागों को जब्त कर कब्जे में ले लिया. जब्त किए गए दोनों संपत्ति का बाजार में दाम करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें-रांची: रेलकर्मियों की सेफ्टी पर आयोजित हुआ सेमिनार

किस-किस संपत्ति को किया गया जब्त

पांच अप्रैल 2010 में संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम प्रसाद गुप्ता के नाम पर कांके में 1.28 एकड़ जमीन की खरीद की गई थी. इस जमीन के 29.6 डिसमिल हिस्सा को ईडी ने जब्त कर लिया है. वहीं, कांके थाना क्षेत्र में ही 6 अप्रैल 2010 को खरीदी गई 26 डिसमिल जमीन के दो प्लाट 328 और 329 को जब्त किया गया है. यह जमीन भी श्याम किशोर के नाम पर ही खरीदी गई थी.

वहीं, जयंत दयाल नंदी की पहली पत्नी अनिता दयाल नंदी के नाम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के कबीरनगर, हीरापुर में श्याम चैंबर में फ्लैट हैं. इस फ्लैट की सरकारी कीमत 30 लाख 28 हजार के करीब है. ईडी की एक टीम रायपुर भी गई थी. रायपुर स्थित फ्लैट को सील कर ईडी ने जब्ती का नोटिस चिपकाया है.

2012 से अंडरग्राउंड है जयंत दयाल नंदी

रांची में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए अरबों की ठगी करने वाला जयंत दयाल नंदी साल 2012 से अंडरग्राउंड है. संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत नंदी, उसकी पत्नी अनामिका नंदी, अनिता नंदी, और निदेशक श्याम किशोर गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 32 एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने अलग से मनी लाउंड्रिंग के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और केस में सारे आरोपी जेल गए, लेकिन जयंत दयाल नंदी के बारे में एजेंसियों को अबतक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है.

Intro:संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने की जब्त
रांची की जमीन व छतीसगढ़ के रायपुर का फ्लैट जब्त

रांची।
झारखंड में आशियाना के नाम पर अरबों की ठगी करने वाले संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जयंत दयाल नंदी की पत्नी अनिता दयाल के नाम पर छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खरीदे गए फ्लैट और कंपनी के ही अन्य निदेशक श्याम किशोर गुप्ता के नाम पर रांची के कांके के होचर स्थित दो भूभागों को जब्त कर कब्जे में ले लिया। जब्त किए गए दोनों संपत्ति का बाजार मुल्य कभी करोड़ों में है।

किस किस संपत्ति को किया गया जब्त

पांच अप्रैल 2010 को संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम प्रसाद गुप्ता के नाम पर कांके के होचर मौजा में 1.28 एकड़ जमीन की खरीद की गई थी। इस जमीन के 29.6 डिसमिल हिस्सा को ईडी ने शुक्रवार को जब्त किया। इडी ने कांके थाना क्षेत्र में ही 6 अप्रैल 2010 को खरीदी गई 26 डिसमिल जमीन के दो प्लाट 328 और 329 को जब्त किया है। यह जमीन भी श्याम किशोर के नाम पर ही खरीदी गई थी। जयंत दयाल नंदी की पहली पत्नी अनिता दयाल नंदी के नाम पर छतीसगढ़ के रायपुर के कबीरनगर, हीरापुर में श्याम चैंबर में फ्लैट है। इस फ्लैट की सरकारी कीमत 30 लाख 28 हजार के करीब है। ईडी की एक टीम रायपुर भी गई थी। रायपुर स्थित फ्लैट को सीलकर ईडी ने जब्ती का नोटिस चिपकाया है।

2012 से अंडरग्राउंड है जयंत दयाल नंदी

रांची में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट के जरिए अरबों की ठगी करने वाला जयंत दयाल नंदी साल 2012 से अंडरग्राउंड है। संजीवनी बिल्डकॉल के संचालक जयंत नंदी, उसकी पत्नी अनामिका नंदी, अनिता नंदी, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 32 एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने अलग से मनी लाउंड्रिंग के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। केस में सारे आरोपी जेल गए, लेकिन जयंत दयाल नंदी के बारे में एजेंसियों को अबतक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.