रांची: राजधानी रांची में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार होने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहर भर में ड्रॉप गेट बनवाए जाएंगे. रांची पुलिस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस की योजना है कि अगर राजधानी में किसी अपराध को अंजाम देकर अपराधी फरार होने की कोशिश करें तो वायरलेस पर सूचना मिलते ही सभी ड्रॉप गेट को बंद कर उनकी तलाश शुरू कर दी जाए. योजना पर काम करने के लिए रांची के सिटी एसपी सौरभ ने शहर के सभी थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की.
क्या है पूरा मामला: नई योजना के तहत रांची पुलिस की ओर से शहर में अपराध नियंत्रण के लिए ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. इस ड्रॉप गेट के पास पुलिसकर्मी की भी तैनाती होगी. इसके लिए सभी थानेदारों से ड्रॉप गेट बनाने के लिए स्थल को चिहिन्त कर प्रस्ताव मांगा गया है. इसे लेकर सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को थानेदारों के साथ बैठक की. सिटी एसपी ने थानेदारों से कहा कि आपराधिक घटना को अंजाम देकर अपराधी कोई न कोई रास्ता पकड़कर भाग जाते हैं. ऐसे अपराधियों को दबोचने के लिए ड्रॉप गेट बनाना जरूरी है. उन्होंने थानेदारों से कहा कि वे ऐसे स्थल को चिहिन्त करें, जो क्राइम स्पॉट है. उसके आसपास के रास्तों को बताएं, जिन रास्तों से अपराधी भागते हैं. उन रास्तों में ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर ड्रॉप गेट की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके. सिटी एसपी ने कहा है कि शहर में 50 से अधिक जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. बैठक में शहर के कई थानेदार शामिल थे.
ये भी पढ़े: Murder In Hotel: होटल में दोस्तों से मिलने गए युवक की हत्या, दोस्तों पर ही शक
प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे: शहर के सभी मार्गों में स्थित प्रतिष्ठानो में लगे सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. इसे लेकर सिटी एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठान संचालकों के साथ बैठक करें. इस दौरान उनसे आग्रह करें कि उनके प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे को सड़क की तरफ लगाएं, ताकि आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान हो सके. उन्होंने थानेदार से यह भी कहा है कि वे सप्ताहभर के भीतर सभी प्रतिष्ठान संचालकों से बातचीत कर लें.
20 सहायता पुलिस केंद्र बनेंगे: रांची पुलिस की ओर से शहर में 20 पुलिस सहायता केंद्र (पुलिस बूथ) का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए पुलिस की ओर से स्थल चिहिन्त कर लिया गया है. प्रत्येक पुलिस बूथ में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. बैठक में पुलिस बूथ निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई.