रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री झारखंड सरकार डॉ. रामेश्वर उरांव ने नव वर्ष और रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन के सामने नेहरू पार्क में गरीबों और मजदूरों के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता के हित में किए जा रहे कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने में संगठन की अहम भूमिका होती है.
उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस की ओर से लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं. ठंड के दिनों में कंबल का वितरण निश्चित रूप से मानवीय कार्य है और कांग्रेस मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर आम जनता से हमेशा सीधे जुड़े रहने का प्रयास करती है. जनता ने कांग्रेस को इसी सिद्धांतों से अभिभूत वर्तमान समय में झारखंड की बागडोर सौंपी है. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता को विश्वास दिलाती है कि वर्तमान सरकार जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरेगी.
इसे भी पढ़ें: रांची: सीएम के काफिले पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह ने किया सरेंडर
वहीं, कांग्रेस विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड की जनता विगत कई वर्षों से भय, भूख, भ्रष्टाचार से जूझ रही थी. उनका प्रयास होगा कि वो जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें. वर्तमान सरकार में विकास को गति देने के लिए सरकार ने कई विकास योजनाओं का खाका तैयार कर रखा है. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार अपनी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर चुकी है. निश्चित रूप से आने वाले समय में झारखंड में विकास की तीव्र गति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक दल विशेष के कुत्सित विचारों के लोग झारखंड को अशांत करने पर तुले हुए हैं, लेकिन जनता की समझदारी और सरकार की कड़ी कार्रवाई के सामने उनकी हर गैर सामाजिक गतिविधि पर पूर्ण विराम लग जा रहा है.