रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने वैसे पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों के लिए रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जिनके बच्चों ने आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. डीजीपी के. एन. चौबे ने ऐसे 65 बच्चों और उनके माता-पिता को सम्मानित किया.
डीजीपी ने बढ़ाया मनोबल
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस परिवार के बच्चे कठिन परिश्रम कर बुलंदी तक पहुंच पा रहे हैं. बच्चे अच्छा करते हैं तो उनके माता-पिता गौरवान्वित महसूस करते हैं. अब सफल बच्चों को पीछे रह गए पुलिस परिवार के अन्य बच्चों के लिए सोचने की जरूरत है. इसके अलावा पुलिसिंग के मुद्दे पर कहा कि वह हल्की बातों के लिए नहीं जाना चाहेंगे. पुलिसकर्मी अपनी समस्या बताएं और उसका समाधान जरुर किया जाएगा.
मैक्सिको में प्रोफेसर बने राजू भी हुए शामिल
राज्य के ऐसे सख्शियत के मां-पिता भी सम्मानित हुए, जिनके बच्चे यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस, आइपीएस और डॉक्टर बने हैं. मैक्सिको में बतौर प्रोफेसर ज्वाइन करने वाले रिटायर्ड दारोगा कामेश्वर पासवान के बेटे राजू रंजन पासवान भी शामिल हुए.
बच्चों के साथ उनके मां-पिता भी थे उत्साहित
इस सम्मान समारोह में शामिल बच्चे और उनके माता-पिता उत्साहित दिखे. सभी के लिए गौरवान्वित पल था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रयास के बाद यह पहला मौका था जब इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रमुख बच्चे और उनके सम्मानित परिजन
यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले हजारीबाग के डीएसपी कमल किशोर के बेटे प्रियांक किशोर, रिटायर्ड इंस्पेक्टर एनएन पांडेय के बेटे शैलेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार दुबे के बेटे राहुल कुमार दुबे, आइपीएस बने इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के बेटे रवि कुमार, डॉक्टर बनी विदेश शाखा में पदस्थापित महिला चंपा कुमारी की बेटी डॉ. शिल्पी श्वेता, बैंक अधिकारी बनी सदर थानेदार वेंकटेश कुमार की बेटी ज्योति कुमारी और इंजीनियर बेटे ऋषभ कश्यप सहित अन्य बच्चे और उनके माता-पिता सम्मानित किए गए.
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ताकि बच्चे उत्साहित हों और आने वाले दिनों में भी बेहतर प्रदर्शन कर पुलिस परिवार का नाम रोशन करेंगे. सम्मानित छात्रों ने कहा कि परिवार के सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और अभी सिर्फ शुरुआत है आगे अपने काम से राज्य और देश की सेवा कर पुलिस परिवार का नाम रोशन करेंगे.
इस सम्मान समारोह में डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा और कांस्टेबलस्तर के पुलिसकर्मियों के बच्चे शामिल हुए. साथ ही कई ऐसे बच्चे भी शामिल हुए, जिन्हें अच्छे पैकेज में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विदेशों में सेवा देने का मौका मिला है.