ETV Bharat / city

पुलिस विभाग के हर विंग में बैठाया जाएगा सामंजस्य, तय टारगेट पर होगा काम - डीजीपी एमवी राव ने रांची में की बैठक

झारखंड पुलिस के डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी विंग के कामकाज की समीक्षा हुई. डीजीपी एमवी राव ने कहा कि पुलिस विभाग के प्रत्येक विंग में सामंजस्य बैठाया जाएगा.

DGP MV Rao review meeting in ranchi, DGP MV Rao held meeting in ranchi, news of jharkhand police, रांची में डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा बैठक, डीजीपी एमवी राव ने रांची में की बैठक, झारखंड पुलिस की खबरें
डीजीपी एमवी राव
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:22 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के सभी विंग में सामंजस्य बैठाकर बेहतर पुलिसिंग की पहल होगी. मंगलवार को झारखंड पुलिस के डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी विंग के कामकाज की समीक्षा हुई.

डीजीपी एमवी राव
हर हफ्ते होगी समीक्षा समीक्षा के बाद प्रभारी डीजीपी ने बताया कि प्रत्येक हफ्ते पुलिस के सारे विंग के कामकाज की समीक्षा होगी. पुलिस के सभी विंग में बेहतर सामंजस्य हो इसके लिए काम किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्रत्येक विंग और पुलिस विभाग में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट तय किए जाएंगे. प्रत्येक सोमवार टारगेट को पाने की दिशा में क्या काम हुआ उसकी समीक्षा होगी. साप्ताहिक या पाक्षिक योजनाएं भी तय होंगी. इसे पाने को लेकर होने वाले कार्य की हर सोमवार समीक्षा होगी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी संचार और वायरलेस सेवा अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, विशेष शाखा एडीजी मुरारीलाल मीणा समेत सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो


इन विंग्स के कामकाज की हुई समीक्षा

  • संचार एवं वायरलेस तकनीक, अपराध अनुसंधान विभाग
  • रेल, विशेष शाखा, जैप, पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार
  • प्रोविजन, मुख्यालय, प्रशिक्षण, अभियान, झारखंड जगुआर
  • एसआईबी, बजट, कार्मिक, आईटीएस, एटीएस

रांची: झारखंड पुलिस के सभी विंग में सामंजस्य बैठाकर बेहतर पुलिसिंग की पहल होगी. मंगलवार को झारखंड पुलिस के डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी विंग के कामकाज की समीक्षा हुई.

डीजीपी एमवी राव
हर हफ्ते होगी समीक्षा समीक्षा के बाद प्रभारी डीजीपी ने बताया कि प्रत्येक हफ्ते पुलिस के सारे विंग के कामकाज की समीक्षा होगी. पुलिस के सभी विंग में बेहतर सामंजस्य हो इसके लिए काम किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्रत्येक विंग और पुलिस विभाग में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट तय किए जाएंगे. प्रत्येक सोमवार टारगेट को पाने की दिशा में क्या काम हुआ उसकी समीक्षा होगी. साप्ताहिक या पाक्षिक योजनाएं भी तय होंगी. इसे पाने को लेकर होने वाले कार्य की हर सोमवार समीक्षा होगी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी संचार और वायरलेस सेवा अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, विशेष शाखा एडीजी मुरारीलाल मीणा समेत सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो


इन विंग्स के कामकाज की हुई समीक्षा

  • संचार एवं वायरलेस तकनीक, अपराध अनुसंधान विभाग
  • रेल, विशेष शाखा, जैप, पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार
  • प्रोविजन, मुख्यालय, प्रशिक्षण, अभियान, झारखंड जगुआर
  • एसआईबी, बजट, कार्मिक, आईटीएस, एटीएस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.