गिरिडीहः गैरमजरूआ जमीन पर भू माफियाओं ने अपनी गिद्ध दृष्टि बना कर रखी हैं. कभी शहरी इलाके से तो कभी ग्रामीण क्षेत्र से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. लोग ऐसे कुकृत्य का विरोध भी करने लगे हैं. ताजा मामला पचम्बा थाना इलाके के धोबीडीह से जुड़ा है. ग्रामीणों का आरोप है कि भू माफिया गैरमजरूआ भूमि के साथ-साथ सीसीएल की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध का स्वरूप बढ़ने पर मामले की जानकारी सीसीएल के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन के पदाधिकारी को लगी. जिसके बाद काम को रोका गया.
पीओ ने ली स्थिति की जानकारी
जमीन पर कब्जे की सूचना पर गिरिडीह सीसीएल के परियोजना पीओ गोपाल सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. इस दौरान दलित और आदिवासियों ने बताया कि जिस जमीन पर घेराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा है वह जमीन सिदो-कान्हू चौक के लिए रखी गई है. इस जमीन पर ही पैक्स का भवन भी बनना है. पीओ ने पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है. यहां पर जमीन की घेराबंदी कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जमीन संभवतः सीसीएल क्षेत्र में आती है और ऐसे है तो कार्रवाई तय है.
पुलिस ने रुकवाया काम
वहीं सूचना पर पचम्बा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. साथ ही इस दौरान जमीन की घेराबंदी कर रहे लोगों को चेताया और साफ कहा कि जांच पूरी होने तक काम बंद रहेगा.
बिशनपुर में भी जमीन कब्जे की शिकायत
इसी तरह शहरी क्षेत्र के बिशनपुर में भी गैरमजरूआ जमीन की प्लॉटिंग करने की शिकायत की गई है. डीसी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कुछ भू-माफिया फर्जी कागजात के सहारे जमीन को घेरना चाह रहे हैं. इस जमीन को लेकर राजस्व कर्मी की नीयत पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं. हालांकि राजस्व कर्मी मिलीभगत के आरोप को गलत बता रहे हैं.
वहीं पूरे मामले में सीओ मो. असलम ने कहा कि बिशनपुर मौजा में सरकारी भूमि की प्लॉटिंग करने की शिकायत मिली थी. जानकारी मिलने के बाद काम को रुकवाया गया है और कागजात की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा में गैरमजरूआ जमीन की हो रही खरीद-बिक्री, भूमाफिया हो रहे मालामाल! - झारखंड न्यूज