रांचीः पूरे देशभर में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सहित पवित्र नदियों में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी है. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान सूर्य की अराधना करते हैं. वहीं माघी त्योहार के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे. इस दौरान स्वर्ण मंदिर का नाजारा काफी मनमोहक होता है.
इस पर्व को पंजाब में बैसाख या माघी कहा जाता है. सूर्योदय होते ही लोग गोल्डन टेंपल पहुंचे. जहां सबसे पहले दरबार सहिब के दर्शन किए और अरदास भी की. उसके बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान करके सभी की सलामती की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत के दिल्ली दौरे पर बीजेपी का तंज, कहा- क्या कांग्रेस के इशारे पर चलाएंगे सरकार
बुधवार को इस मकर संक्रांति है. कहा जाता है कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद अगले दिन संक्रांति मनाई जाती है, लेकिन अब 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को त्योहार मनाया जा रहा. स्वर्ण मंदिर में भक्त सरोवर में डुबकी लगाते हैं.