रांची: शहरवासियों को पार्क की अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए दिल्ली नगर निगम की तर्ज पर पार्क के मेंटेनेंस को एनजीओ के माध्यम से कराने की सलाह डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी मंशा है कि नगर परिषद की बैठक में शहरवासियों को पार्क की अच्छी सुविधा मिले. इसके लिए दिल्ली नगर निगम की व्यवस्था को लागू करने के प्रस्ताव को रखेंगे.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि नगर निगम परिषद की बैठक नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से वह अपनी बातों को नहीं रख पा रहे हैं, हलांकि उन्होंने कहा कि इस बार नगर परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को लाएंगे और प्रयास करेंगे कि इसे पारित किया जाए. ताकि जनता को पार्क में अच्छी सुविधा मिले. इसके साथ ही पार्क का बेहतर स्वरूप बना रहे.