ETV Bharat / city

कांग्रेस बिचौलियों और दलालों की पार्टी है, घड़ियाली आंसू बहा रही राज्य सरकार: दीपक प्रकाश

कृषि सुधार कानून को लेकर कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने स्तर से कई आयोजन कर रही है. इसे लेकर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस बिचौलियों और दलालों की पार्टी है तो वहीं राज्य सरकार घड़ियाली आंसू बहा रही है.

Deepak Prakash attacked congress and BJP government
सांसद दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:13 PM IST

रांची: केंद्र की नई कृषि सुधार कानून के खिलाफ जहां कांग्रेस पार्टी ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया तो वहीं दूसरी तरफ इस विधेयक से देश के किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी के लिए भाजपा ने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया. महानगर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उत्पादन बढाने के नियत से तीन किसान सुधार कानून लाया गया है.

तीन किसान सुधार कानून

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. यह कानून किसानों को खुला बाजार, पूंजी निवेश और वस्तु थोक करने की आजादी देगा. किसान अपने शर्त के साथ उत्पादन बेचेगा.


कांग्रेस बिचौलियों और दलालों की पार्टी
उन्होंने कहा कि मंडियों में दलालों और बिचौलियों का बोलबाला रहा है. जबकि कांग्रेस इन बिचौलियों और दलालों की संरक्षक है. इन कृषि सुधार कानूनों से बिचौलियों और दलालों की दलाली समाप्त होगी. यही कारण है कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेसी इन कानूनों का विरोध कर रही है. सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस ने किसानों को लूटने का कार्य किया है, जिन्हें गेहूं और धान की जानकारी नहीं वे किसान हित की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कानून बनाए जाने से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और कई संगठन से सहमति ली गई थी. इसके बावजूद दिखावे के लिए कांग्रेस ने इन कानून का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का किसान सम्मेलन, कहा- किसान मालिक से मजदूर और मजबूर हो जाएंगे

घड़ियाली आंसू बहा रही राज्य सरकार
भारतीय जनता पार्टी की रघुवर सरकार में किसानों के सम्मान और किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही थी. जिसे झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया. किसानों के अधिकार समाप्त करने पर तुली राज्य सरकार किसानों के हितैषी कभी नहीं हो सकती. इस सरकार में यूरिया, बीज और फसल की मारामारी रही. किसानों को बमुश्किल यूरिया प्राप्त हुआ. कांग्रेस-झामुमो ने किसानों को धोखा देकर सत्ता प्राप्त की है. सरकार बनते ही 2 लाख तक का ऋण माफ करने की घोषणा की थी लेकिन अब उस वादे से सत्तारूढ़ दल मुकर गई है. राज्य के किसान खुद को ठगा महशुश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने प्रण लिया है कि 2022 तक किसानों का आय दोगुना होगा. किसान आत्मनिर्भर होंगे तो देश को विश्व के मानचित्र पर शिखर पर पहुंचेगा.

वोट बैंक की नहीं चलेगी राजनीति
कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि अर्शे से किसानों को ठगने वाले कांग्रेस आज किसान सुधार कानून पर विधवा विलाप कर रही है. कांग्रेस किसानों की बेहतरी नहीं चाहते हैं. वोट बैंक की राजनीति अब चलने वाली नहीं है.

रांची: केंद्र की नई कृषि सुधार कानून के खिलाफ जहां कांग्रेस पार्टी ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया तो वहीं दूसरी तरफ इस विधेयक से देश के किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी के लिए भाजपा ने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया. महानगर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उत्पादन बढाने के नियत से तीन किसान सुधार कानून लाया गया है.

तीन किसान सुधार कानून

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. यह कानून किसानों को खुला बाजार, पूंजी निवेश और वस्तु थोक करने की आजादी देगा. किसान अपने शर्त के साथ उत्पादन बेचेगा.


कांग्रेस बिचौलियों और दलालों की पार्टी
उन्होंने कहा कि मंडियों में दलालों और बिचौलियों का बोलबाला रहा है. जबकि कांग्रेस इन बिचौलियों और दलालों की संरक्षक है. इन कृषि सुधार कानूनों से बिचौलियों और दलालों की दलाली समाप्त होगी. यही कारण है कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेसी इन कानूनों का विरोध कर रही है. सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस ने किसानों को लूटने का कार्य किया है, जिन्हें गेहूं और धान की जानकारी नहीं वे किसान हित की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कानून बनाए जाने से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और कई संगठन से सहमति ली गई थी. इसके बावजूद दिखावे के लिए कांग्रेस ने इन कानून का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का किसान सम्मेलन, कहा- किसान मालिक से मजदूर और मजबूर हो जाएंगे

घड़ियाली आंसू बहा रही राज्य सरकार
भारतीय जनता पार्टी की रघुवर सरकार में किसानों के सम्मान और किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही थी. जिसे झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया. किसानों के अधिकार समाप्त करने पर तुली राज्य सरकार किसानों के हितैषी कभी नहीं हो सकती. इस सरकार में यूरिया, बीज और फसल की मारामारी रही. किसानों को बमुश्किल यूरिया प्राप्त हुआ. कांग्रेस-झामुमो ने किसानों को धोखा देकर सत्ता प्राप्त की है. सरकार बनते ही 2 लाख तक का ऋण माफ करने की घोषणा की थी लेकिन अब उस वादे से सत्तारूढ़ दल मुकर गई है. राज्य के किसान खुद को ठगा महशुश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने प्रण लिया है कि 2022 तक किसानों का आय दोगुना होगा. किसान आत्मनिर्भर होंगे तो देश को विश्व के मानचित्र पर शिखर पर पहुंचेगा.

वोट बैंक की नहीं चलेगी राजनीति
कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि अर्शे से किसानों को ठगने वाले कांग्रेस आज किसान सुधार कानून पर विधवा विलाप कर रही है. कांग्रेस किसानों की बेहतरी नहीं चाहते हैं. वोट बैंक की राजनीति अब चलने वाली नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.